मध्य प्रदेश के इन गांवों में शूट हुई थी लापता लेडीज, इन फिल्मों की भी हुई है शूटिंग
Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है. इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई थी.
Laapataa Ladies Shooting Location: डायरेक्टर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर के लिए चयनित हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला जबकि समीक्षकों ने भी इसे सराहा था. रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी.
बता दें इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के कई शहरों में हुई. राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर ग्राम बमुलिया और हीरापुर में इस फिल्म की शूटिंग हुई, जहां डायरेक्टर किरण राव अपनी यूनिट के साथ कई दिनों तक रही.
भोपाल के आसपास इन फिल्मों की हुई शूटिंग
किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है. पितृसत्ता पर हल्के फुल्के व्यंग्य से भरपूर इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है. भोपाल सहित आसपास के जिले में फिल्म निर्देशकों की पसंद बनते जा रहा है, जहां टायलेट एक प्रेम कथा, गंगा जल 2, धाकड़, केटू, ड्रायडे, छोरी, लव हास्टल जैसी कई फिल्म की शूटिंग भोपाल सहित आसपास के जिलों में हो चुकी है.
बेव सीरीज पंचायत के तीनों सीजन भी सीहोर के ग्राम महोडिया में शूट किए गए थे. इसके साथ ही बाबी देओल फेम आश्रम, द रेलवे मेन, महारानी के भी कई सीन भोपाल के आसपास जिलों में दर्शाए गए. अब धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म होम बाउंड की शूटिंग भोपाल व आसपास के जिलों में हो रही है, जिसमें ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर अभिनय करेंगे.
42 दिन चली शूटिंग
गांव बमुलिया और हीरापुर में लापता लेडीज फिल्म की शूटिंग हुई थी. वर्ष 2022-23 में जहां करीब 42 दिनों तक फिल्माए गए थे. मालूम हो कि फिल्म का पहले नाम 2 ब्राइड रखा गया था, लेकिन इस फिल्म में ग्रामीण परिवेश दिखाया गया, जिसके चलते बाद में नाम हिन्दी में रखा गया.
ये भी पढ़ें: 'हम तो दरी भी बिछाते हैं...', कांग्रेस के कटाक्ष पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने तोड़ी चुप्पी