MP News: शहडोल में पेपर मिल में बड़ा हमला, पल्प टैंक का पाइप फटने से मजदूर की मौत
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पेपर मिल में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. जानें कैसे हुआ हादसा?
![MP News: शहडोल में पेपर मिल में बड़ा हमला, पल्प टैंक का पाइप फटने से मजदूर की मौत Labourer dies after pulp tank pipe explodes in paper mill in Shahdol in mp MP News: शहडोल में पेपर मिल में बड़ा हमला, पल्प टैंक का पाइप फटने से मजदूर की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/530e6d6329d757896300c7197a55fe9a1674116987915576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahdol Accident News: शहडोल जिले में बुधवार सुबह एक पेपर मिल में पल्प टैंक का पाइप फट गया. पाइप फटने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अमलाई थाना के प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना जिले के अमलाई स्थित ओरिएंट पेपर मिल्स में सुबह करीब नौ बजे की है.
उन्होंने बताया कि पल्प टैंक का पाइप फटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रवींद्र त्रिपाठी (55) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए शहडोल के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शर्मा ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Elections 2023: क्या छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान में गठबंधन करेंगे? AAP सांसद बोले- 'एक चीज तय है कि हम...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)