MP Ladli Bahana Yojana Registration Date: लाडली बहना योजना में दलाली करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिचौलियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने दो टूक कहा है कि मामला सामने आने के बाद आरोपियों को हथकड़ी डालकर जेल भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने महिलाओं से भी सजग और जागरूक रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि महिलाएं दलालों के झांसे में ना आएं. लाडली बहना योजना पूरी तरह पारदर्शी है. मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की तारीखों का भी एलान कर दिया है. 


मुख्यमंत्री का दलालों को अल्टीमेटम


मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले लाडली बहना योजना को लागू कर एक बार फिर सत्ता वापसी का रास्ता साफ करने की कोशिश की है. 5 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना औपचारिक शुभारंभ किया. शिवराज सरकार बड़े पैमाने पर महिलाओं को योजना का लाभ पहुंचाने की तैयारी कर रही है. आवेदन भरने के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है.


मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 25 मार्च से आवेदन फॉर्म भरवाए जाएंगे. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरना होगा. 10 जून को लाडली बहना योजना की पहली किस्त 1000 बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने का कहना है कि जरूरत पड़ने पर आवेदन फॉर्म भरने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया जाएगा.


उन्होंने अपील की है कि कोई भी महिला आवेदन फॉर्म भरने में जल्दबाजी ना करे. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे. गौरतलब है कि लाडली बहना योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को मिलने जा रहा है.


दलाली करने का अंजाम होगा जेल


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दलालों के चक्कर में ना पड़ने की अपील की है. उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दलाली का मामला सामने आने के बाद हथकड़ी पहनाकर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. आपको बता दें कि पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज ने योजना लागू होने से पहले दलालों को कड़ी चेतावनी दे दी है. महिलाओं से कहा गया है कि योजना में दलाली की शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर की जा सकती है. 




मंत्री भी भरेंगे बहनों योजना के फॉर्म


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी विधायकों और मंत्रियों को भी हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में 25 मार्च से शुरू हो रहे आवेदन फॉर्म की मॉनिटरिंग करें. उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधि खुद भी शिविर में बैठकर लोगों के आवेदन फॉर्म भरें.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद जंबूरी मैदान भोपाल में पहली आवेदिका कविता बाई का फॉर्म भरा. सीएम की घोषणा के बाद अब विधायक और मंत्री भी लाडली बहना योजना के फॉर्म भरते हुए देखे जा सकेंगे.


MP Election 2023 : चुनाव से पहले एमपी में 'कार्यकर्ता काल'? 'रूठे पिया' की तरह मान-मनौव्वल में जुटीं पार्टियां