LADLI BAHANA YOJNA: शिवराज सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में आवेदन भरवाने का समय आ गया है. इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना का लाभ पाने वाली महिलाएं लाडली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार खुद जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों के घरों पर दस्तक दे रही है,


शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा. इस दौरान लाडली बहना योजना के आवेदन के बारे में विस्तृत निर्देश भी जारी किए. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि लाडली बहना योजना को अमलीजाम पहनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. 


उज्जैन जिले से आ सकते हैं 6 लाख आवेदन पत्र
जिला प्रशासन ने 8 मार्च से ही उन महिलाओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया था, जो इस योजना के लिए पात्र होकर आवेदन पत्र दाखिल कर सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद घरों पर दस्तक देकर योजना को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. 


इस योजना का लाभ पाने के लिए उज्जैन जिले से 6,00,000 आवेदन पत्र आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी निशुल्क आवेदन पत्र भरा जा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता सहित कुछ दस्तावेजों की ही आवश्यकता होगी. 


दलालों से रहें सावधान!
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना पूरी तरीके से पारदर्शी है. इसमें पात्र लोगों को पूरी तरह सरकार की योजना का लाभ मिलेगा. 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरवाए जाएंगे. उज्जैन जिले में यह लक्ष्य रखा गया है कि निर्धारित समय सीमा के पहले ही आवेदन पत्र जमा करवा लिया जाए. 


कलेक्टर ने यह भी कहा है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी दलाल के चक्कर में ना आए. यदि कोई दलाल सक्रिय होता है तो इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी या संबंधित पुलिस थाने में भी दी जा सकती है. दलाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. 


एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आने की संभावना
उज्जैन जैसे छोटे जिले में 6,00,000 महिलाओं को चिन्हित किया गया है जबकि इंदौर, भोपाल जैसे मध्य प्रदेश के कई ऐसे बड़े जिले हैं, जहां पर पात्र महिलाओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है. इस प्रकार अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ आवेदन पत्र लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आ सकते हैं. 


पात्र महिलाओं को जून से खाते में राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि इस बार बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं. यह भी विदित है कि एमपी में 44 लाख बालिकाएं लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ ले रही हैं. लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी योजनाओं में शुमार हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: MP News: सजा के बाद भी सदस्यता बचा ले गए मध्य प्रदेश के ये तीन विधायक, कांग्रेस MLA का भी नाम