Ladli Bahana Yojana: मुख्यमंत्री ने महिलाओं की पाती पर लिखा- 'भाई शिवराज हर महीने 1000 रुपये भेजेगा'
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके गृह जिले सीहोर के बक्तरा में बहनों ने रक्षा सूत्र बांध दिया है. शुरू होने जा रही लाडली बहना योजना को लेकर 3000 से अधिक बहनों ने उनके नाम पाती भी लिखी है.
Bhopal: भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते के अटूट पर्व रक्षाबंधन में अभी छह महीने से भी अधिक का समय शेष है, लेकिन मध्य प्रदेश में यह पर्व छह महीने पहले ही मना लिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके गृह जिले सीहोर के बक्तरा में बहनों ने रक्षा सूत्र बांध दिया है, इतना ही नहीं बहनों ने बकायादा लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पाती भी लिखी है, इस पाती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी बहनों ने लिखकर वादा किया है कि हर महीने एक हजार रुपए उन्हें पहुंचाएंगे.
तीन हजार बहनों ने लिखी पाती
बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बक्तरा में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विकास यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया है. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे. समारोह के दौरान बुदनी विधानसभा क्षेत्र की तीन हजार से अधिक बहनों ने सीएम शिवराज के नाम एक पाती लिखी थी. इस पाती पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो, जबकि दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो चस्पा था. इस पाती पर हजारों बहनों के हस्ताक्षर थे. इस पाती के माध्यम से बहनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है. यह धन्यवाद सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से प्रदेश में लागू की जा रही लाडली बहना योजना को लेकर दिया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या लिखा?
बहनों की ओर से बनाई गई पाती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखकर यह वादा किया है कि उनका भाई शिवराज बहनों को हर महीने एक हजार रुपये भेजेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों द्वारा लिखी इस पाती पर कहा कि बेटियों और बहनों की जिंदगी बदलने का यह महायज्ञ है, जो उनके युवावस्था के आंदोलनों और बेटा-बेटियों को समान मानने की सोच से उभरा है.
अपने जन्मदिन पर सीएम देंगे सौगात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन यानी पांच मार्च को प्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को सौगात देने जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह द्वारा की गई लाडली बहना योजना की घोषणा के लिए फार्म भरने की शुरुआत पांच मार्च से होने जा रही है. सीएम के जन्मदिन के मौके पर राजधानी भोपाल में मेगा इवेंट आयोजित होने जा रहा है. इस इवेंट में प्रदेश की लाखों महिलाएं शामिल होंगी.
लाभ लेने की यह शर्तें
बता दें कि लाडली बहना योजना के लिए गाइड लाइन भी तय हो गई है. गाइड लाइन के अनुसार निम्न या मध्यम वर्गीय परिवार की बहनों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है तो उन्हें 1000 रुपये महीने पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की एक करोड़ बहनों को मिल सकता है. शर्तों के मुताबिक, यह भी कहा गया है कि वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन दो शर्तों के साथ ग्रामीण इलाकों की पात्रता की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में 5 मार्च से महिलाओं के फार्म भरे जाएंगे.
इन दस्तावेजों की जरूरत
मार्च महीने में लाडली बहना योजना को लेकर आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे, इसे लेकर कुछ और दस्तावेजों की भी आवश्यकता रहेगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए, इसके अलावा आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है. बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा. प्रदेश के 51 हजार 455 राजस्व गांव में पांच मार्च से यह अभियान चलेगा.
ये भी पढ़ें :- MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानिए नया टाइम टेबल