Ladli Bahna Yojana: अब तक 11 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, सीएम के गृह जिले से सबसे ज्यादा आवेदन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं लाडली बहना योजना में सहयोग करें. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सब मिल कर इस योजना के क्रियान्वयन में लग जाएं.
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) मध्य प्रदेश में महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रही है. योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. इसके अंतर्गत आवेदन भरने के आरंभ से लेकर अब तक चार दिन में 11 लाख महिलाओं ने योजना के लिए पंजीयन करा लिया है.
पंजीयन की स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर (Sehore) सहित मंदसौर (Mandsaur), बुरहानपुर (Burhanpur), उज्जैन (Ujjain) और बालाघाट (Balaghat) प्रगति पर है. जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का गृह जिला मुरैना (Morena), सिंगरौली (Singrauli), सतना (Satna), पन्ना (Panna) और गुना (Guna) की स्थिति ठीक नहीं है.
सीएम ने कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कम प्रगति वाले जिलों के अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि योजना में आवेदन भरवाए जाने का काम गंभीरतापूर्वक किया जाए. उन्होंने सिंगरौली और गुना जिले के कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में प्रगति कम है. वो जिले समस्याओं का समाधान कर प्रगति बढ़ाएं. प्रदेश की अति महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं इस योजना की तीन दिन बाद समीक्षा करुंगा. योजना के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जाएगी. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की हिदायत भी दी.
4931 ग्राम पंचायतों से एक भी आवेदन नहीं
मध्य प्रदेश चार हजार 931 ग्राम पंचायत और 807 नगरीय वार्ड में आवेदन भरवाए जाने की प्रगति शून्य है. सीएम ने इन क्षेत्रों में प्रगति बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम कहा कि बहनों के आवेदन बिना किसी असुविधा के भरवाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अच्छी प्रगति वाले जिलों के कलेक्टर्स से भी जानकारी ली. उन्होंने मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट के कलेक्टर्स को बधाई देते हुए कहा कि अन्य जिलों के अधिकारी भी अच्छी प्रगति वाले जिलों से प्रेरणा लें. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं इस योजना में सहयोग करें. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सब मिल कर इस योजना के क्रियान्वयन में लग जाएं
ये भी पढ़ें:- Khargone: राम नवमी जुलूस पर 8 ड्रोन कैमरे और 200 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर, पिछले साल हुआ था उपद्रव