Cylinder Prices for Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का दावा किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले समय में इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को यह ऐलान किया था कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सावन के महीने में महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद तुरंत सावन का महीना समाप्त होने के बाद कांग्रेस (Congress) ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना लिया. 


कांग्रेस नेताओं ने गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपने वीडियो भी बनाया और यह भी दावा किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झूठी घोषणा की है. सीएम ने कांग्रेस को जवाब देने के लिए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा किया है कि आने वाले समय में लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले इस योजना को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी हो सकती है.



कैसे मिलेगा 450 में गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपयो की छूट दे दी है. वर्तमान में गैस सिलेंडर के दाम काफी कम हो गए, मगर राज्य सरकार अपनी लाडली बहनों को और भी कम कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जा रही है. लाडली बहनों को गैस एजेंसी पर 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा, जबकि शेष राशि सरकार द्वारा अदा की जाएगी.' हालांकि जानकारों का कहना है कि इस योजना को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद ही सभी बिंदु स्पष्ट हो पाएंगे.


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 500 रुपये में  गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में  गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का दावा करते हुए कांग्रेस में खलबली मचा दी है. हालांकि कांग्रेस इस घोषणा के बाद हमलावर हो रही है पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताएगी 18 साल तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गैस सिलेंडर याद नहीं आया, मगर जैसे ही कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने का वादा किया वैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक और घोषणा कर दी. अभी घोषणा अमल में नहीं लाई गई है, लेकिन इसका बढ़ चढ़कर प्रचार प्रसार होने लग गया है. 


PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का फिर होगा एमपी में धुआंधार दौरा, 14 सितंबर को सागर तो 25 को भोपाल आएंगे पीएम