Ladli Bahna Yojana: सिंगल क्लिक दबाते ही लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपये, सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित
MP News: सीएम शिवराज द्वारा चुनावी साल में लांच की गई लाडली बहना योजना के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी फीलगुड महसूस कर रही है तो इधर लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही महिलाएं भी उत्साहित हैं.
![Ladli Bahna Yojana: सिंगल क्लिक दबाते ही लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपये, सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित Ladli Bahna Yojana One thousand rupees in the lease of Ladli land by pressing a single click more than 1 crore women ann Ladli Bahna Yojana: सिंगल क्लिक दबाते ही लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपये, सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/3468c21bc434e7fc4f746f333614e87a1688623732705369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023: मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा चुनावी साल में लांच की गई लाडली बहना योजना के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी फीलगुड महसूस कर रही है तो इधर लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राही महिलाएं भी खासी उत्साहित है. योजना के अंतर्गत जून महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में 1000 रुपए आए थे तो फिर अब लाडली बहनों को दूसरी किश्त का इंतजार है. चार दिन बाद यानि 10 जुलाई को सिंगल क्लिक दबाते ही लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपए की राशि पहुंच जाएगी.
बता दें चुनावी साल में मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. गत जून के महीने में योजना के अंतर्गत 1000 रुपए की राशि खातों में डाली गई. लाडली बहना योजना से प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित हो रही है. इस योजना के बाद से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी फीलगुड महसूस कर रही है.
सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर यानि 5 मार्च को नर्मदा घाट किनारे योजना की घोषणा की थी. योजना अंतर्गत महिलाओं के फार्म भराने की शुरुआत हुई. महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया. 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक दबाते ही महिलाओं के खातों में राशि पहुंचा दी. इधर लाडली बहना योजना का दूसरा महिला है. चार दिन बाद यानि 10 जुलाई को महिलाओं के खाते में फिर से 1000 रुपए की राशि आएगी. इस योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख महिलाएं लाभाविंत हो रही हैं.
अब 21 साल की महिला भी ले सकती लाभ
लाडली बहना योजना में मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योजना में बदलाव किया. सीएम ने घोषणा की थी कि अब 21 साल की महिला भी योजना का लाभ ले सकती है, जिसके तहत 21 साल की महिलाओं के भी आवेदन भराना शुरु हो गए हैं.
हो सकती है अपडेट घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त इंदौर से डालेंगे. इंदौर में बड़ा आयोजन रखा गया है, जिसमें एक लाख लाडली बहनों को बुलाया गया है. इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में 1000 रुपए की राशि डालेंगे. चर्चा है कि इस योजना में हुए अपडेट की घोषणा भी सीएम शिवराज सिंह चौहान कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: जिस आदिवासी युवक पर बीजेपी कार्यकर्ता ने किया था पेशाब, मुख्यमंत्री शिवराज ने पखारे उसके पांव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)