(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना के आवेदन भरने का अंतिम दिन, लेकिन शिवराज सरकार को सता रही यह चिंता
Ladli Bahna Yojana Registration: एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. लाडली बहना योजना की सफलता की वजह से BJP गदगद है. हालांकि, दूसरी तरफ ये योजना सरकार के लिए गले की फांस बन सकती है.
Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना की लांचिंग के बाद बढ़ते ग्राफ से उत्साहित मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सरकार को अब चिंता सताने लगी है. चिंता इस बात की कि योजना से लाभांवित लाडली बहनें तो सरकार की पक्षधर होंगी, लेकिन जो नियमों के चलते लाडली बहनें नहीं बन सकेंगी, उन महिला मतदाताओं को मनाने के लिए क्या किया जाएगा. बता दें लाडली लक्ष्मी बहना योजना के आवेदन फार्म भरने की आज अंतिम तारीख है.
10 जून से मिलने लगेगा लाभ
5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. तब इसे मुख्यमंत्री का अपने जन्मदिन के मौके पर एक मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा था. इस योजना के अनुरूप महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपए दिए जाने हैं. इस योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन भरे जाने की शुरुआत हुई थी. ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केन्द्रों में शिविर लगाकर योजना के आवेदन पत्र भरे गए. 30 अप्रैल यानी आज आवेदन फार्म भरे जाने की अंतिम तारीख है.
31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी और 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा. हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में राशि पहुंचना शुरु हो जाएगी.
क्या कहता है आंकड़ों का गणित
आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में मतदाताओं की संख्या में पांच करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 हैं. इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता दो करोड़ 79 लाख 62 हजार 711 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 हैं. महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की है.
इस योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह भी नजर आ रहा है, लेकिन जानकार कहते हैं कि योजना के नियमों के चलते महिला मतदाताओं की आधी से ज्यादा आबादी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी, ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में इन महिलाओं का रुख क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा.