Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' (CM Ladli Behna Yojana) में रजिस्टर्ड बहनों में से 1.5 प्रतिशत यानी डेढ़ लाख से अधिक को 10 जून को एक हजार रुपये नहीं मिल सके. अब सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि समस्या का पता लगा कर सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी जिससे 25 जून के पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो सके. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)की जिन बहनों को 1000 रुपये नहीं मिले हैं उनमें इसे लेकर बेहद नाराजगी है. कांग्रेस भी इसे मुद्दा बना रही है.
सरकार ने घोषणा की थी कि 10 जून को 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में एक हजार रुपये की राशि पहुंचेगी.11 जून से वे इस रकम को बैंक से निकालकर खर्च कर सकेंगी. सरकार ने अब दावा किया है कि शनिवार 10 जून को जबलपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से रिकॉर्ड 98.5% बहनों के खाते में एक हजार रुपये की राशि का सफल भुगतान किया था. सीएम चौहान ने 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' में 1 हजार 209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि बहनों के खाते में अंतरित क़ी थी.अंतरित राशि में 98.5% भुगतान सफल रहा है. इस हिसाब से फिलहाल एक करोड़ बीस लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिला है.
वंचित महिलाओं को किया जा रहा चिह्नित
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शेष सभी 1.5 प्रतिशत वंचित बहनों को व्यक्तिगत रूप से चिह्नित किया जा रहा है. समस्या का पता लगा कर आने वाले सप्ताह में सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 25 जून के पहले शेष महिला हितग्राहियों के खाते में हर हाल में एक हजार रुपये की राशि जमा हो जाएगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों जबलपुर में आरोप लगाया था कि अनेक बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल सका है. शिवराज सरकार की यह योजना आधी अधूरी है.
अब 23 साल की जगह 21 साल की महिलाएं भी होंगी पात्र
उधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि योजना के लिए विवाहित पात्र बहनों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष कर दी गई है.पूर्व में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें ही योजना में पात्र थी. इसी तरह यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी.जिससे उसे कुल 1000 रूपये की राशि प्राप्त हो सके.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: शिक्षा विभाग के ये अधिकारी खुद को बता रहे BJP के प्रत्याशी, कामकाज छोड़ कर रहे हैं प्रचार