MP News: मध्य प्रदेश की करीब 1.29 करोड़ महिलाओं के चेहरे आज खुशी से खिलने वाले हैं. क्योंकि रक्षाबंधन से पहले ही राखी का तोहफा उन्हें मिलने वाला है. दरअसल, आज लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त के 1250 रुपये आने वाले है और सीएम मोहन यादव की तरफ से रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर 250 रुपये दिए जा रहे है. यानि लाडली बहनों के खाते में आज 1500 सौ रुपये ट्रांसफर होंगे. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा खातों में पैसा ट्रांसफर करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए 230 विधानसभाओं में से विजयपुर को ही क्यों चुना गया ये बड़ा सवाल है.


दरअसल, विजयपुर को कार्यक्रम के लिए चुनने के पीछे राजनीतिक वजह बताई जा रही है. विजयपुर में आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है.


विजयपुर में होंगे उपचुनाव
विजयपुर से 6 बार कांग्रेस के बैनर तले विधायक रह चुके रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिसकी वजह से यहां उपचुनाव होना है. वर्तमान में रामनिवास रावत डॉ. मोहन यादव सरकार में मंत्री है. विजयपुर में लगातार कांग्रेस चुनाव जीतती आई है. यहां पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने के लिए अभी से जमीन तैयार कर रही है. बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना का कहना है कि बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. विजयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई स्थानों पर मुख्यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.


इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को टीकमगढ़, श्योपुर जिले के विजयपुर और ग्वालियर दौरे पर है. इस दौरान विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से लाडली बहनों के खाते में ₹1500 की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस राशि में रक्षाबंधन के उपहार के 250 रूपये और नियमित मिलने वाले 1250 रुपये शामिल है.


इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री के रक्षाबंधन श्रावण महोत्सव की शुरुआत टीकमगढ़ से होगी. वे टीकमगढ़ के बाद विजयपुर के लिए रवाना होंगे. विजयपुर में स्वंय सहायता समूह का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री यादव शिरकत करेंगे. इसके बाद वे ग्वालियर में आयोजित शीतला सहाय सभा गृह में आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लेंगे और इसके बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे.


आज मिलेगी यह सौगातें
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज विजयपुर में लाडली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड 29 लाख लाडली बहनाओं के बैंक खातों में 1897 करोड की राशि का अंतरण करेंगे. इसके अलावा गैस रीफिल योजना में 52 करोड रूपये से अधिक की राशि के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 332 करोड रूपये की सहायता राशि का अंतरण भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Balaghat News: एमपी के बालाघाट में खदान धंसने से दो मजदूर की मौत