Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को आज मिलेगा तोहफा, सीएम मोहन यादव खाते में आज ट्रांसफर करेंगे 1576.61 करोड़
MP News: मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पहली बार लाडली बहना योजना की किश्त जारी की जाएगी. सीएम डॉक्टर मोहन यादव महिलाओं के खातों में 1576.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.
Ladli Behna Yojana MP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) का लाभ प्रदेश भर की बहनों को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के सियासी गलियारो में चर्चा इस बात की भी रही कि लाडली बहना योजना ने बीजेपी (BJP) को बहुत फायदा पहुंचाया. साथ ही इस योजना ने पूरे चुनाव को बीजेपी के पक्ष में टर्न करने अहम भूमिका निभाई. वहीं नई सरकार बनने के बाद अब बुधवार को लाडली बहना योजना की पहली किश्त जारी होगी.
मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पहली बार बुधावार को लाडली बहना योजना के तहत हर हितग्राही को 1250 रुपये जारी किए जाएंगे. सीएम डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में 1576.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार सुबह 11.15 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर करेंगे. उल्लेखनीय है कि आचार संहिता लगने के बावजूद चुनावी समय में भी लाडली बहनों के खाते में राशि डाली गई.
सीएम डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना की राशि
योजना के शुरुआत से लेकर पिछले सात महीने से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में राशि भेज रहे थे, लेकिन प्रदेश की सत्ता शिवराज सिंह चौहान के हाथों से निकलकर डॉ. मोहन यादव के हाथों में आ गई है. नतीजतन इस बार सीएम डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में राशि रिलीज करेंगे. बता दें कि लाडली बहना योजना की शुरुआत पांच मार्च 2023 को की गई थी. मूल रूप से युवा महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. यह योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद की जाती है.
लाडली बहना योजना का लक्ष्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाली महिलाओं को लक्षित करना है. किसी महिला का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ है और उसके परिवार की आमदनी तय सीमा से कम है, तो वह लाडली बहना योजना योजना के लाभों के लिए पात्र होगी. इसी तरह 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की सभी महिलाएं, विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं. लाभार्थी इमकम टैक्स भरने वाले नहीं होने चाहिए और परिवार की आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- MP News: ऑपरेशन के दौरान बीजेपी की पूर्व पार्षद की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप