Ladli Behna Yojana News: मध्य प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के लिए शनिवार (10 फरवरी) फिर खुशियों भरा दिन है. मध्य प्रदेश के मंडला (Mandla) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आमानाला हेलीपेड में उतरने के बाद आरडी कॉलेज पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. 


डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार मंडला आ रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को ही कलेक्टर, एसपी सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था. उल्लेखनीय है कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले मार्च महीने में लाडली बहना योजना की घोषणा की थी.  इस योजना के तहत लाडली बहनों के खातों में राशि आने की शुरुआत हो गई थी.


पूर्व सीएम शिवराज ने किया था ये वादा
पहले तीन महीने में लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि आई थी, जिसके बाद राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया था. शुरुआत में इस योजना के तहत एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनें लाभांवित हो रही थी, लेकिन अब इस योजना के तहत एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में राशि आ रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की राशि को 3000 रुपये तक पहुंचाने का वादा किया था. बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को मंडला के दौरे पर रहेंगे.


मंडला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मंडला के मंडला के रानी दुर्गावती महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में राशि डालेंगे. इस दौरान वो एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खाते में 1576 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही मंडला में 134 करोड़ रुपये का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही 56 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को 340 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे.


ये भी पढ़ें-Kamal Nath Meets Sonia Gandhi: कमलनाथ ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, क्या राज्यसभा जाने की कर रहे तैयारी?