MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक और मास्टरस्ट्रोक मारा है. सीएम शिवराज ने शनिवार को प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर किए. साथ ही जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित मेगा इवेंट में सीएम चौहान ने कहा कि ये योजना एक हजार रुपये से शुरू हुई है, लेकिन निकट भविष्य में बहनों को इस योजना में 3000 रुपये महीने दिए जाएंगे. 


जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में बने 200 मीटर लंबे रैंप में घूम-घूम कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली बहनों से संवाद किया. उन्होंने कहा "आज यह योजना 1000 रुपये से शुरू की जा रही है, लेकिन जल्द ही इसकी राशि बढ़ाकर पहले 1250, फिर 1500 की जाएगी. साथ ही आने वाले समय में बहनों के खाते में 3000 रुपये तक दिए जाएंगे." कार्यक्रम के दौरान सीएम चौहान ने सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किए.






सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "मैंने लाडली बहना योजना इसलिए चलाई, ताकि मेरी गरीब बहनें जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, वो लाभान्वित हो. बहनों के पास छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे हों."  वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया कि अब 21 साल की बेटी को भी योजना का लाभ दिया जाएगा. लाडली बहना योजना में उम्र की सीमा घटाई गई है. अब तक 23 साल की उम्र से ऊपर की बहनों को ही इस योजना में शामिल किया गया था. 


कांग्रेस पर साधा निशाना
साथ ही इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कांग्रेस की सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेटियों की शादी कि पैसे नहीं दिए. बेटियों को लैपटॉप नहीं दिए. उन्होंने कहा " अब कुछ लोग झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. वो लोग मुझ पर झूठी घोषणाए करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन इनके चक्कर में नहीं फंसना है. आप लोग बीजेपी के साथ रहें, अपने भाई के साथ रहें और पीएम मोदी के साथ रहें."


वहीं, कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों ने उसने पूछा कि इस योजना की राशि बढ़ाने से क्या मध्य प्रदेश की वित्तीय सेहत पर असर पड़ेगा? इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने सभी गणित लगा लिए हैं. सरकार सरकार इस योजना के लिए और ज्यादा बचत करेगी.


Ladli Behna Yojana: 'लाडली बहना योजना' को लेकर इंदौर में उत्साह, खुशी में घर-घर में जलाए गए दीपक