Ladli Behna Yojana Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की प्रगति को देखने के लिए शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे जहां पर बहनों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. लाडली योजना फॉर्म भरवाने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी केंद्रों पर पहुंचकर बहनों के फॉर्म भरवाए एवं लाडली बहना योजना से संबंधित जानकारियां दीं. साथ ही किसी भी तरह की समस्या आने पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए. शुक्रवार की सुबह सीएम चौहान ने 10:30 बजे ईदगाह हिल्स 11:00 बजे टीला जमालपुर 11:30 बजे रशीदिया स्कूल 12:00 बजे पंचशील नगर 12:30 बजे जवाहर चौक में लाडली बहनों के साथ संवाद किया. इस दौरान खुद मुख्यमंत्री ने बहनों के फॉर्म भरवाए.


10 जून को सबके खाते में डाला जाएगा पैसा 


इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि मेरा संकल्प है, चाहे कुछ भी हो जाए बहनों के खाते में पैसा डलेगा, अवश्य डलेगा. 10 जून जिंदगी का ऐतिहासिक दिन है. उस दिन सब के खातों में पैसा डलेगा. उस दिन सब बहनें गीत गाएं, दीप जलाएं, आनंद मनाएं. उस दिन से पैसा खाते में आना शुरू होगा और हर महीने आएगा. मैं ऊपर वाले से यही प्रार्थना करता हूं कि मेरी बहने हमेशा खुश रहें, उनकी जिंदगी मुस्कुराहट से भरी रहे. दुख का साया उनके ऊपर ना पड़े. उनकी आंखों में कभी आंसू ना रहे. वे मुस्कुराएं, मेरे भांजे- भांजी खिलखिलाएं तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक होता है.


लाडली बहना सेना बनाने की भी जरूरत 


उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि अब आवश्यकता लाडली बहना सेना बनाने की भी है, ताकि बहनों को सुरक्षा की दृष्टि से भी सशक्त बनाया जाए. बहनों पर शोषण और अन्याय नहीं सहन करेंगे. दुराचारी को सीधे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा, जो मां, बहन- बेटी को गलत नजर से देखेगा उसे दंड अवश्य मिलेगा. दारू के सारे अहाते बंद किए जाएंगे. बहनों को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी और जल्दी ही आगे महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप भी बनाना है, ताकि हर बहन को रोजगार मिले. मैं किसी बहन को गरीब नहीं रहना दूंगा. मेरी बहनें दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हैं. किसी से कम नहीं और समाज को भी बहनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा. अब घर बैठने का समय समाप्त हो चुका है. हम क्यों गरीब रहेंगे ? इसीलिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की संख्या बढ़ाई जाएगी.


लाडली बहना योजना चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम


राजनीतिक पंडित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को भाजपा के चुनावी दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम बता रहे हैं, जिस प्रकार से महिलाओं का रुझान इस योजना के प्रति दिख रहा है. उससे भाजपा का वोट बैंक महिलाओं के बीच मजबूत होता दिखाई दे रहा है और 10 जून के बाद जब खातों में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा, उसके बाद स्थिति और बदलेगी इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर बेहद संवेदनशील नजर आ रहे हैं और उसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतने को लेकर लगातार प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं.


ये भी पढ़ें :-MP News: 'मैदान में उतरो और विरोधियों पर टूट पड़ो...', विधायकों-सांसदों से बोले CM शिवराज