'लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी', सीएम मोहन यादव को क्यों कहनी पड़ गई ये बात?
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा.
Mohan Yadav On Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सतना जिले के चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में जो भी घोषणाएं शामिल की गई थी, उन्हें क्रमानुसार पूरा किया जाएगा.
लाडली बहना योजना पर दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद बहुत सारे लोग बोल रहे थे कि लाडली बहना योजना बंद हो चुकी है, हमारी योजना बंद नहीं होगी. यह भाइयों और बहनों का रिश्ता है यहां पैसे का महत्व नहीं है संबंधों का महत्व है. उन्होंने कहा कि हमारा आपका संबंध परमात्मा करें कि सारी जिंदगी बना रहे.
"लाड़ली बहना योजना" बंद नहीं होगी : CM@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #लाड़ली_बहना pic.twitter.com/uXghAYRrCZ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 1, 2024
उन्होंने चित्रकूट में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहनों को उपहार भी वितरित किए. इस मौके पर शासकीय योजनाओं के लाभ दिए जाने वाले प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से बहनों को समर्पित करते हुए "फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है सारी उम्र हमें साथ रहना है.." गीत गया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में जो भी घोषणा की थी उन्हें भविष्य में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में साढ़े चार सो रुपए में गैस सिलेंडर की बात कही गई थी. इस घोषणा को सरकार ने पूरा कर दिया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई बहनों को उपहार भी वितरित किए.
जनप्रतिनिधि रक्षाबंधन पर्व में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. बहन और भाई के बीच मनाए जाने वाले इस सबसे बड़े त्यौहार पर प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि अलग-अलग इलाकों में जाकर पर्व को मनाएंगे. इस बार मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के 1250 रुपये के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व पर ढाई सौ रुपये अतिरिक्त अर्थात ₹1500 खाते में डाले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिटायर पीटी टीचर के छू लिए पैर, कहा- ये कार्यक्रम मेरे लिए यादगार...