Ladli Laxmi Yojana: IIT में हुआ सेलेक्शन तो छात्राओं की फीस भरेगी शिवराज सरकार! CM बोले- 'माता-पिता नहीं, मामा उठाएगा खर्च'
Ladli Laxmi Yojana: मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के दायरे बढ़ाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बड़ी घोषणाएं की हैं. अब इसके तहत उच्च शिक्षा के सपने देख रही छात्राओं को फायदा मिलेगा.
![Ladli Laxmi Yojana: IIT में हुआ सेलेक्शन तो छात्राओं की फीस भरेगी शिवराज सरकार! CM बोले- 'माता-पिता नहीं, मामा उठाएगा खर्च' Ladli Lakshmi Yojana cm shivraj singh chouhan says government will deposit fees for girls selected for IIT and medical colleges Ladli Laxmi Yojana: IIT में हुआ सेलेक्शन तो छात्राओं की फीस भरेगी शिवराज सरकार! CM बोले- 'माता-पिता नहीं, मामा उठाएगा खर्च'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/46312c9bd8681e63d5b435ba4e166a341683034100753490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Ladli Laxmi Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईटी (IIT) और मेडिकल कॉलेज के लिए चुनी गई छात्राओं को विशेष सुविधा देने जा रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Scheme) के तहत इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईटी और मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए चयनित हुई छात्राओं की फीस जमा कराएगी. सीएम शिवराज ने अपने आवास पर लाडली लक्ष्मी उत्सव (Ladli Laxmi Utsav) को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.
सीएम शिवराज ने कहा, 'हमने यह फैसला किया है कि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईटी और मेडिकल कॉलेज की फीस माता-पिता नहीं भरेंगे बल्कि शिवराज मामा भरेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि लाडली लक्ष्मी उत्सव का जश्न हर शहर और पंजायत में 9 से 15 मई को मनाया जाएगा. जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता, कार्यक्रम और हेल्थ चेक-अप कैम्प आयोजित किए जाएंगे.
जरूरत पड़ने पर गुंडों की अक्ल ठिकाने लगाती हैं बेटियां- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने आगे कहा, 'यह बड़ा फैसला है क्योंकि बेटियों की राह में कोई बाधा नहीं आने देना चाहता हूं. मेरी बेटियों को खुले आसमान में ऊंची उड़ान भरने दो. बेटियाों को अपने ढंग से अपना करियर बनाने दो, उन्हें अपने तरह से जिंदगी जीने दो. जमाने बेटियों को बढ़ने से मत रोको.' सीएम शिवराज ने कहा, 'अब बेटियां मुस्कुरा रही हैं, खिलखिला रही हैं. अच्छे गीत गाती हैं, अच्छा बोलती हैं, अच्छा संचालन भी करती हैं, अच्छा खेलती हैं, अच्छा पढ़ती हैं और जरूरत पड़ती है, तो गुंडों की अक्ल भी ठिकाने लगा देती हैं.'
क्या है लाडली लक्ष्मी योजना ?
मध्य प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बच्ची के जन्म से लेकर उसकी शादी तक पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता करती है. सरकार बच्ची के जन्म पर 11,000 रुपये की मदद करती है. बेटी के स्कूल एडमिशन के समय 5,000 रुपये की मदद, क्लास 6, 9, 10 और 12 वीं में जाने पर बच्ची को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
ये भी पढ़ें: MP Elections: चुनावी मोड में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बोले- 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं लेकिन...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)