Ladli Laxmi Yojana 2.0: एपमी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च की 'लाडली लक्ष्मी योजान 2.0', जानिए इसके लाभ और आवेदन का तरीका
MP News:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी 2.0 का शुभारंभ किया. इसका लॉन्च करते हुए सीएम ने कहा कि आगे बढ़ो, खूब पढ़ो, देश और प्रदेश में नाम रोशन करो.
Ladli Laxmi Yojana 2.0: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का (Ladli Laxmi Yojana 2.0) शुभारंभ कर दिया है. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज प्रदेश 42 लाख 14 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लाडली लक्ष्मी योजना का ही चमत्कार है जो प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात बढ़कर 956 हो गया है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके आवेदन का तरीका और जरूरी दस्तावेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले जानें योजना के लाभ
इस योजना के तहत अब प्रदेश की बेटियों को डाक्टर, इंजीनियर, वकील, पुलिस अधिकारी, वैज्ञानिक, शिक्षक बनने के लिए अगर उच्च शिक्षा हासिल करनी होगी तो उसका पूरा खर्चा सरकार उठाएगी. इसके अलावा 12वीं पास करके कालेज में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को सरकार 25 हजार रुपये अलग से देगी. सीएम शिवराज ने योजना का नया संस्करण लॉन्च करते हुए बेटियों से कहा कि हमने तुम्हारे के लिए प्रगति के सारे द्वार खोल दिए हैं. लंबी उड़ान भरो. बता दें कि मध्य प्रदेश में हर साल दो से 12 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा.
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता
इस योजना में आवेदन करने वाली बेटियां एमपी के स्थायी निवासी होनी चाहिए.
आवेदन देने वाली छात्रा की उम्र 18 साल तक और अविवाहित होनी चाहिए.
अगर आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं. लेकिन आपके बास बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए.
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
आधार कार्ड
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता का पहचान पत्र
बैंक अकॉउंट पासबुक
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
जानिए कैसे करें योजना के लिए आवेदन
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (https://ladlilaxmi.mp.gov.in/) पर जाना होगा. आपके सामने होम पेज खुलेगा.
फिर आपको “आवेदन पत्र” का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको “जनसामान्य” का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
इसमें आपको पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा. उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करें का बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने योजना का मुख्य आवेदन पत्र जिसमें आपको बालिका की व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी.
सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.