MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश की लखपति दीदियों से संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे. महाराष्ट्र राज्य के जलगांव में आज एक सम्मान कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश की पांच लखपति दीदियां जलगांव पहुंच गई हैं. पीएम मोदी मध्यप्रदेश की इन लखपति दीदियों को सम्मान-पत्र देंगे. गुना जिले की लखपति दीदी गंगा अहिरवार को भी सम्मान-पत्र दिया जाएगा.


केन्द्र सरकार से सौ दिनों में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य मिलने के बाद मध्यप्रदेश में 96 हजार 240 बहनें लखपति दीदी बन गईं. इनको मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से वित्तीय सहायता, बाजार सहायता एवं तकनीकी सहायता दी गई है. इनके स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की पहुंच बड़े बाजारों तक बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर लाकर ऑनलाईन मार्केटिंग की जा रही है.


4 जिलों की लखपति दीदियों से संवाद
जलगांव में हो रहे सम्मान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से सीहोर जिले की लखपति दीदी संगीता मालवीय और गुना की लखपति दीदी कामिनी शर्मा संवाद करेंगी. छिंदवाड़ा जिले की लखपति दीदी लक्ष्मी तिर्के और देवास जिले की लखपति दीदी रोशनी लोधी भी वहां उपस्थित रहेंगी.


बता दें कि मध्य प्रदेश में लगभग 5 लाख महिला स्व-सहायता समूह है जिससे प्रदेश के गांवों के लगभग 62 लाख गरीब परिवार जुड़े हैं और सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं. लखपति दीदी बनने की संभावना वाली स्व-सहायता समूह की सदस्य बहनों की पहचान लखपति सीआरपी सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति दीदियां कर रही हैं.


मध्य प्रदेश के सभी जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को करीब 110 करोड़ रुपये बैंक ऋण दिया जाएगा. देवास जिले की रोशनी लोधी ने आस-पास के गांवों की 600 महिलाओं के साथ 50 स्व-सहायता समूहों का गठन किया है. जिसको देखते हुए रोशनी लोधी को बैंक सखी के रूप में चुना गया है जो आसपास के गांवों में बैकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रही है. जिसमें कमीशन के रूप में उन्हें हर महीने 20 से 25 हजार रूपये आय होती है. 


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में झमाझम बरस रहे बादल, 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें IMD का ताजा अपडेट