Indore News: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज की आमजन से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी दीवाने हैं, उनकी मधुर आवाज के प्रशंसकों की कमी नहीं लेकिन उनकी एक ऐसी प्रशंसक भी हैं जिन्होंने लता मंगेशकर को अपना भगवान मान घर में ही उनकी मंदिर बनाकर पूजा करती हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं इंदौर के श्रीनगर के रहने वाली रेडियो गायिका वर्षा झालानी की, जिन्होंने लता मंगेशकर का मंदिर अपने घर में बना रखा है, जहां उनकी रोजाना पूजा करती हैं.


वर्षा झालानी के अनुसार संगीत की देवी लता दीदी हैं. उन्होंने कहा ''मां सरस्वती का दूसरा स्वरूप हैं. मेरे लिए भगवान से कम नहीं है. पहले हमने इनकी फोटो भगवान के साथ रखी थी लेकिन लोगों की आस्था को ठेस ना पहुंचे इसलिए सुरों की देवी की तस्वीर मां सरस्वती के साथ रखी क्योंकि मां सरस्वती का दूसरा रूप हैं.'' उन्होंने कहा ''मैं संगीत प्रेमी हूं. संगीत कलाकार हूं. हम मां सरस्वती की पूजा करते हैं. हमने भगवान राम को नहीं देखा, लेकिन उन्हें पूजते हैं, आप सरस्वती जी को पूजते हैं उन्हें भी नहीं देखा लेकिन मैं जिस युग में पैदा हुई और मैंने इस रूप में जो आवाज सुनी थी, वह मां सरस्वती हैं. यह मेरी आस्था है. मुझे संगीत से बहुत प्रेम है. मैं संगीत की दुनिया से हूं और मेरी देवी लता मंगेशकर हैं जिनमें प्यार से आई पुकारती हूं.''




उन्होंने कहा '' उनका इंदौर से गहरा नाता है. मैं इंदौर की बेटी हूं. उन्होंने मुझे बहुत दुलार व प्रेम किया. मुझे मोटिवेट करती थीं. अक्सर मेरे संगीत को सुनती थी. यह भावुक क्षण है. उन्होंने कहा ''मैं अपने दुख को कैसे बयां करूं समझ नहीं आ रहा है. लता दीदी इस दुनिया से गई नहीं हैं. वो किसी न किसी रूप में सदैव हमारे साथ रहेंगी.''  


बता दें वर्षा झालानी ने 12 भाषाओं में लता दीदी के लिए ''तुमको हमारी उमर लग जाए'' गाना गाए हैं. वर्तमान में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर अपने गीत को प्रस्तुत करती हैं. इसके अलावा म्यूजिक कंपोज्ड करने के साथ गीत भी गाती है. सिंगर वर्षा झालानी भावुक मन से गीत सुनाते हुए भारत रत्न स्वर कोकिला लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं.


इसे भी पढ़ें :


MP Weather Update: प्रदेश में दो दिनों में बदल सकता है मौसम, जानिये आने वाले दिनों में क्या रहेगा हाल?


MP News: भोपाल में अब अपराधियों की खैर नहीं! पुलिस शुरू करने जा रही ये मास्टर प्लान