इंदौर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक्टिव, 3 गुर्गे ट्रक लूट की योजना बनाते गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Indore News: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
Lawrence Bishnoi Gang Members Arrested: इंदौर में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों को आज (रविवार) गिरफ्तार किया है. तीनों के पास अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. तीनों बाईपास रोड पर शराब लदे ट्रक को अगवा करने के इरादे से घूम रहे थे. डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लसूड़िया थाना क्षेत्र से राजस्थान के रहने वाले भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है.
भूपेंद्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव सदस्य है. विश्वकर्मा ने बताया कि 2017 में भूपेंद्र बिश्नोई से मिला था. मुलाकात पंजाब की जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी. भूपेंद्र सिंह रावत बिश्नोई गैंग से जुड़कर अवैध वसूली के धंधे में उतर गया. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने छह ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में भूपेंद्र की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले, पंजाब पुलिस दो ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में जमानत पर बाहर है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों का मंसूबा पुलिस ने किया नाकाम
विश्वकर्मा ने बताया कि तीनों की तलाशी लेने पर तीन अवैध पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए गए. उन्होंने ने बताया कि आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया गया है. विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी अलग-अलग राज्यों में वारदा को अंजाम देते हैं. राजस्थान, बिहार और पंजाब में हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के मुकदमे दर्ज हैं.
इंदौर पुलिस तीनों बदमाशों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है. वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये. कार से गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक लूट का मंसूबा नाकाम कर दिया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें: महाकाल में अब चढ़ावे के लिए ATM से मिलेगा प्रसाद, हाईटेक सुविधा से भक्त निहाल, कैसे होगा पेमेंट?