Ambedkar Jayanti 2023 : अंबेडकर जयंती पर महू में लगा नेताओं का जमघट, सबसे पहले पहुंचा बीजेपी का यह नेता
MP Politics: डॉक्टर भीमराम अंबेडकर की जयंती पर मप्र के नेताओं के साथ ही यूपी के नेता भी महू में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के महू पहुंचे.
भोपाल: चुनावी साल में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराम अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जा रही है.डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली महू में आज बीजेपी, कांग्रेस, सपा, भीम आर्मी सहित अनेक पार्टी के नेता अपनी दस्तक दे रहे हैं.महू पहुंचने वालों में सबसे पहले नेता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय हैं.
आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराम अंबेडकर की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है.जयंती के मौके पर बाबा साहब की जन्मस्थली महू में अनेक आयोजन हो रहे हैं.जयंती के मौके पर राजनीतिक पार्टिंयों के नेता पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.सबसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय महू पहुंचे. वहीं सुबह 10.45 बजे प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने महू पहुंचकर बाबा साहब को नमन किया.
अखिलेश यादव की एमपी में दस्तक
डॉक्टर भीमराम अंबेडकर की जयंती के मौके पर मप्र के नेताओं के साथ ही उत्तर प्रदेश के नेता भी महू में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद भी महू पहुंच रहे हैं.इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महू पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे.
मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी महू पहुंच रहे हैं.राज्यपाल दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से महू पहुंचेंगे.बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के मुख्य समारोह में शामिल होंगे.राज्यपाल महू में करीब एक घंटा रुकेंगे.यहां वे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर से महेश्वर के लिए रवाना होंगे.जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दोपहर 12 बजे महू पहुंचेंगे.समारोह में शामिल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 1.10 बजे महेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें