Jabalpur News: अब गोबर से पेंट बनाया जायेगा. इसके लिए जबलपुर की एक महिला ने बैंगलोर की टीचिंग जॉब और महानगर की आराम की जिंदगी छोड़कर सरकारी सहायता से गोबर पेंट प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के मार्फत 25 लाख का बैंक लोन मिला है. माना जाता है कि गाय या भैंस के गोबर से बना पेंट न केवल प्राचीन परंपराओं को नए स्वरूप में पुनर्जीवित करेगा बल्कि पेंट में पाए जाने वाले हानिकारक केमिकल से भी छुटकारा दिलाएगा.
प्रधानमंत्री सृजन योजना से मिले 25 लाख रुपये
जबलपुर निवासी न्रमता दीक्षित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत मिले 25 लाख रूपये के ऋण से गोबर से रंगाई-पुताई में इस्तेमाल होने वाला पेंट बनाने का प्लांट लगायेगी. नम्रता बताती है कि गोबर से पेंट बनाने की प्रेरणा उन्हे खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों से मिली. नम्रता के अनुसार जबलपुर और इसके आसपास के इलाके में कही भी गोबर से पेंट बनाने का प्लांट नहीं है. इस वजह से इस क्षेत्र में काफी अच्छी संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने पनागर विकासखंड के ग्राम फुटाताल में गोबर पेंट प्लांट लगाने का निश्चय किया.
नम्रता ने इसके लिये बकायदा गोबर से पेंट बनाने के बिजनेस मॉडल के बारे में खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण के लिये जिला पंचायत स्थित खादी ग्रामोद्योग विभाग के कार्यालय में आवेदन किया. यहां से उनका प्रकरण एसबीआई की पनागर शाखा को प्रेषित किया गया. नम्रता बताती है कि उन्हें गोबर से पेंट बनाने का प्लांट लगाने के इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने खादी ग्रामोद्योग विभाग तथा स्टेट बैंक के अधिकारियों से पूरा सहयोग मिल रहा हैं.
टीचिंग की नौकरी छोड़कर लिया निर्णय
युवा एंटरप्रेन्योर नम्रता ने बताया कि वे बेंगलोंर में अपने पति के साथ अच्छी और सेटल लाइफ गुजार रहीं थी. वहां उनकी टीचिंग की जॉब थी लेकिन अपने शहर में कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ उन्होंने ये नया और इनोवेटिव प्रोडक्ट बाजार में लाने का सोचा.अभी तक गोबर से पेंट बनाने के लिये मशीनरी का आर्डर दिया जा चुका है.
योजना के तहत ऋण स्वीकृत होने पर नम्रता ने चौहान का आभार जताते हुये कहा कि केन्द्र और राज्य शासन की नीतियां न केवल युवाओं के लिये खुद का उद्योग और व्यवसाय करने में मददगार साबित हो रही है, बल्कि युवा अब दूसरों को रोजगार देने में सक्षम बन रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया जो युवाओं को स्वावलंबी बनाने के सपने को साकार कर रहे है.
यह भी पढ़ें:
Sehore News: सीहोर में रोजगार मेला में 36 करोड़ 75 लाख लोन मंजूर, MLA सुदेश राय ने कही ये बात
Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, डेढ़ महीने में ऐसी दूसरी घटना