Panna Tiger Reserve News: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर टूरिस्टों और गाइडों के कैमरे में एक अनोखी घटना कैद हो गई है.अक्सर कहानी और किस्सों में ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं,जब कभी हम मोगली या सिंबा की कहानी सुनते हैं या बच्चे ऐसे दृश्य देखते हैं तो आश्चर्यचकित हो जाते हैं.लेकिन ऐसा नजारा वास्तविकता में पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर देखने को मिला जब एक बाघिन अपने एरिया में तेंदुए की एंट्री को बर्दाश्त नहीं कर सकी.


क्या है पूरा मामला


वैसे तो आप सभी जानते हैं कि जंगल में राज टाइगर और शेर का ही चलता है.खासतौर पर जब उनका खुद का टेरिटरी एरिया हो तो वह किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करते हैं. हाल ही में कुछ दिनों पहले पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-151 ने अपने चार शावकों को जन्म दिया था. वे इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व की शान हैं.लेकिन अचानक एक तेंदुआ उनकी टेरीटरी में घुस गया.जब बाघिन की नजर उस पर पड़ी तो तेंदुए को अंदाजा नहीं था कि टेरिटरी में घुसने की गलती का खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा.






बाघिन अपने शावकों की सुरक्षा को लेकर बड़ी सचेत नजर आई. उसने सीधे तेंदुए को अपनी चपेट में लेने का मन बनाया.स्थिति को भांपते हुए तेंदुआ तेजी से पेड़ पर चढ़ गया और घंटों तक पेड़ पर ही रहा, जब उसे लगा कि बाघिन अब नही है तो वह नीचे उतर आया.लेकिन उसका अंदाजा गलत साबित हुआ,बाघिन तो उसके इंतजार में नीचे ही थी. इसके बाद तो तेंदुआ हक्का-बक्का हो गया और उसने बाघिन के सामने सरेंडर कर दिया.क्योंकि अब सारे रास्ते बंद हो चुके थे इसके बाद क्या था कुछ देर तो तेंदुए ने भागने की कोशिश की पर बाघिन ने उसे घेर लिया था.इसके बाद तेंदुए ने सरेंडर करते हुए बाघिन के सामने नीचे लोट लगाना चालू कर दिया और आवाज करने लगा. ऐसा लग रहा था जैसे वह गिड़गिड़ा रहा हो तब जाकर कहीं बाघिन ने उसे दया करके छोड़ दिया.


अमूमन ऐसा नजारा किस्सों कहानियों में ही देखने-सुनने को मिलता है, लेकिन वास्तविकता में ऐसी हकीकत देख टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट और गाइड हतप्रभ रह गए. यह किस्सा इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व में चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: नई शराब नीति से गदगद हैं Ex CM उमा भारती, CM शिवराज सिंह चौहान के लिए कही ये विशेष बात