Watch: गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
Khandwa Road Accident: वन विभाग के अमले का कहना है कि तेंदुए की मौत का सटीक कारण बताना जल्दबाजी होगी. हादसा सनावद से ओंकारेश्वर के बीच होना बताया जा रहा है.
Leopard Death in Road Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में तेंदुआ का शव बरामद हुआ है. वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पशु चिकित्सकों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी. वन्य पाणी अधिनियम के तहत तेंदुए का अंतिम संस्कार होगा. वन कर्मियों के अनुसार, भारी वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत होने की आशंका है. घटनास्थल पर तेंदुआ लहूलुहान हालत में मिला था. कहा जा रहा है कि जंगल से हाईवे पार करते समय हादसा हुआ होगा.
गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत
वन विभाग के अमले का कहना है कि तेंदुए की मौत का सटीक कारण बताना जल्दबाजी होगी. हादसा सनावद से ओंकारेश्वर के बीच होना बताया जा रहा है. कोठी गांव के पास तेंदुआ लहूलुहान हालत में पड़ा था. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेंदुए के भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.
#MadhyaPradesh के खंडवा जिले में
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 28, 2023
देर रात एक रोड एक्सीडेंट में तेंदुए की जान चली गई। रात के अंधेरे में जंगल से हाईवे क्रॉस करते समय हादसा होना बताया जा रहा है।फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना, सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी के जंगल में हुई @ABPNews #MPABPNEWS pic.twitter.com/AAVloDCMat
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
वन विभाग की टीम हादसे के कारण की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार डिपो परिसर में किया जाएगा. वन विभाग की टीम वाहन की तलाश में जुट गई है. वाहन का पता चलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण ड्राइवर की नजर सड़क से गुजर रहे तेंदुए पर नहीं पड़ी होगी और वाहन की चपेट में आ गया होगा. वन विभाग का कहना है कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद हादसे का खुलासा हो पाएगा. अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है.