Leopard Death in Road Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में तेंदुआ का शव बरामद हुआ है. वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पशु चिकित्सकों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी. वन्य पाणी अधिनियम के तहत तेंदुए का अंतिम संस्कार होगा. वन कर्मियों के अनुसार, भारी वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत होने की आशंका है. घटनास्थल पर तेंदुआ लहूलुहान हालत में मिला था. कहा जा रहा है कि जंगल से हाईवे पार करते समय हादसा हुआ होगा.


गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत 


वन विभाग के अमले का कहना है कि तेंदुए की मौत का सटीक कारण बताना जल्दबाजी होगी. हादसा सनावद से ओंकारेश्वर के बीच होना बताया जा रहा है. कोठी गांव के पास तेंदुआ लहूलुहान हालत में पड़ा था. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेंदुए के भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.






सड़क पार करते समय हुआ हादसा


वन विभाग की टीम हादसे के कारण की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार डिपो परिसर में किया जाएगा. वन विभाग की टीम वाहन की तलाश में जुट गई है. वाहन का पता चलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण ड्राइवर की नजर सड़क से गुजर रहे तेंदुए पर नहीं पड़ी होगी और वाहन की चपेट में आ गया होगा. वन विभाग का कहना है कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद हादसे का खुलासा हो पाएगा. अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. 


Indore: सुरक्षा एजेंसी को मिला सनसनीखेज इनपुट, ISI से जुड़े संदिग्ध सरफराज के तार, बोलता है फर्राटेदार मंदारिन भाषा