Madhya Pradesh News: चिड़ियाघर से तेंदुआ गायब, एहतियातन चिड़िया घर को किया गया बंद, प्रशासन अलर्ट
इंदौर के चिड़िया घर से तेंदुए के गायब होने के बाद, चिड़ियाघर प्रशासन अलर्ट हो गया है. किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए एहतियातन चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है.
![Madhya Pradesh News: चिड़ियाघर से तेंदुआ गायब, एहतियातन चिड़िया घर को किया गया बंद, प्रशासन अलर्ट Leopard missing from Kamala Nehru Zoological Museum in Indore in madhya pradesh, administration on alert Madhya Pradesh News: चिड़ियाघर से तेंदुआ गायब, एहतियातन चिड़िया घर को किया गया बंद, प्रशासन अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/28aaa1bfad83f3896a8d6391dc6cbd1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पर इन दिनों ताले पड़े हुए है. दरअसल, यहां के अधिकारीयों के लिए एक तेंदुआ सिर दर्द बन गया है. जो चिड़िया घर के अपने पिंजरे से गायब हो गया है. तेंदुए के गायब होने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फ़ैल गयी. प्रसाशन के अधिकारी तेंदुए कि खोजबीन में लगे हुए है.
क्या है पूरी घटना
पिछले दिनों इस तेंदुए को रेस्क्यू कर के लाया गया था. चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि तेंदुए के पाँव में चोट लगी है, जिसके कारण इसे बुरहानपुर से इंदौर इलाज के लिए लाया गया था. इलाज के दौरान, अचानक तेंदुआ पिंजरे से गायब मिला. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है. चिड़ियाघर प्रशासन और वन विभाग की टीम इसे ऐसे स्थानों पर तेंदुए की तलाश कर रही हैं जहां वह छिपा हो सकता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
प्रशासन का क्या है कहना
चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक तेंदुए जैसे दिखने वाले जानवर की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है. हमारी टीम इसे खोजने में लगी है. प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव की माने तो जल्द ही तेंदुए को खोज लिया जायेगा. तेंदुआ किसी को नुकसान न पहुंचाएं इस लिए चिड़ियाघर को बंद किया गया है.
फिलहाल, तेंदुए के गायब होने के चलते शहर भर में सनसनी फैल गई है क्योंकि किसी को ये पता नहीं की कब तेंदुआ किस दरवाजे पर दस्तक दे दे.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: किसान ने बेची 1123 किलो प्याज, सिर्फ 13 रुपये की हुई कमाई, वजह जानकर होगी हैरानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)