Burhanpur News: बुरहानपुर में तेंदुए की दस्तक से दहशत, बछड़े और गाय को बनाया शिकार
MP News: बुरहानपुर जिले के शाहपुर रेंज अंतर्गत ग्राम बम्भाडा में एक बार फिर तेंदुए की आहट ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. जानें क्यों तेंदुए शहरों की ओर रुख कर रहे हैं.
![Burhanpur News: बुरहानपुर में तेंदुए की दस्तक से दहशत, बछड़े और गाय को बनाया शिकार leopard News attack in Burhanpur Shahganj killed calf and cow ann Burhanpur News: बुरहानपुर में तेंदुए की दस्तक से दहशत, बछड़े और गाय को बनाया शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/8011edfa6540634e79a1912dc9f658421713437181257340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: बुरहानपुर जिले के शाहपुर रेंज अंतर्गत ग्राम बम्भाडा में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दे दी है. देर रात तेंदुए ने खेत मे बंधे बछड़े और गाय को अपना शिकार बनाया है. सुबह पशु मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर पिंजरे लगाए है.
रहवासी इलाकों में आ रहे जंगली जानवर
बुरहानपुर जिले का जंगल कट जाने और बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों के पानी के स्त्रोत सुख चुके हैं जिसके चलते अब जंगली जानवर गावों और शहरों की ओर अपना रुख कर रहे हैं ऐसे में जंगल से लगे गावों में जंगली जानवरों की दस्तक अधिक देखी जा रही है. जहां एक बार फिर तेंदुए की मूवमेंट ग्राम बंभाडा में देखी गई है.
दरअसल देर रात खेत मालिक अपने पशुओं को खेत मे बांध कर घर चला गया. जब सुबह खेत पहुंचा तो पाया कि खेत मे बंधी हुई गाय और बछड़ा दोनों मृत अवस्था मे पड़े हुए हैं और किसी जंगली जानवर ने इनका शिकार किया है. यह सूचना पशु मालिक ने सरपंच को दी.
सरपंच ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद शाहपुर रेंजर संजय मालवीय टीम के साथ मौके पर पहुचे जांच के पश्चात खेत मे तेंदुए के पग मार्ग पाए गए जिसके आधार पर तेंदुए की आशंका जताते हुए गांव के आसपास पिंजरे लगाए है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, वहीं ग्रामीणों से अपील की है कि रात में अकेले बाहर ना जाये.
इंदौर में भी मिला था तेंदुआ
इंदौर के आरआर कैट में घूम रहे तेंदुए ने लोगों को काफी परेशान किया था. जिसे वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया. 10 मार्च से या तेंदुआ वन विभाग को परेशान कर रहा था और लोगों में दहशत फैली हुई थी. 15 मार्च को इस तेंदुए को वन विभाग के पिंजरे में बंद करके इंदौर की चिड़ियाघर लाया गया जहां उसका परीक्षण किया गया. दरअसल तेंदुआ भूखा था और खाने की तलाश में भटक रहा था इसी दौरान वह पिंजरे में कैद हो गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)