MP News: Indore News: तेंदुए के खौफ में कई परिवार, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन, पकड़ने में लगी 25 लोगों की टीम नाकाम
Indore News: इंदौर के एक कॉलोनी में तेंदुए की आहट सुनाई देने से लोग दहशत में हैं. वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की तलाश में हैं. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी है.
![MP News: Indore News: तेंदुए के खौफ में कई परिवार, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन, पकड़ने में लगी 25 लोगों की टीम नाकाम Leopard Terror in Indore MP forest department starts searching ANN MP News: Indore News: तेंदुए के खौफ में कई परिवार, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन, पकड़ने में लगी 25 लोगों की टीम नाकाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/415bb7d89956c4e3244e3baf561f998a1706290263329664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leopard Terror in Indore: इंदौर के नजदीक समर्थ ड्रीम प्रीमियम टाउनशिप में फिर से तेंदुए की आहट सुनाई दी है. दरअसल पिछले 10 दिनों से एक तेंदुए ने इंदौर में लोगों को परेशान करके रखा हुआ है और वन विभाग के 25 लोगों की टीम भी इस तेंदुए को पकड़ने में नाकाम है. इस बार समर्थ ड्रीम प्रीमियम में लोगों ने तेंदुए की शावक को दौड़ते हुए देखा. बताया जा रहा है कि 24 जनवरी की रात को करीब 9:00 बजे शाम को तेंदुए को नैनो के ग्रामीणों ने भी देखा था. इसके अलावा रहवासियों ने मौके से लाइव लोकेशन और वीडियो बनाकर भी वन विभाग को भेजे थे. उसके बाद भी वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने में नाकाम है.
रहवासियों ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक जब उन्होंने शावक को देखा तो ऐसा लग रहा था कि मानो मादा तेंदुआ और उसके शावक आपस में जुदा हो गए हैं और शावक, मादा तेंदुए को ढूंढ रहै है. क्योंकि तेंदुए का शावक 25 जनवरी की रात करीब 11 से 12 के बीच में नजर आया है. इधर इंदौर में सुपर कॉरिडोर के आसपास के लोग खौफजदा हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट लगातार बना हुआ है और 10 दिन से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन वन विभाग तेंदुए को नहीं पकड़ पा रहा है.
तेंदुए की तलाश में वन विभाग
हालांकि शावकों के वीडियो पहले भी कमरे में दर्ज किए गए हैं. इधर वन विभाग की एक बड़ी टीम तेंदुआ और शावकों को ढूंढने में लगी है, लेकिन अब तक उन्हें नाकामी हाथ आई है. हालांकि वन विभाग का कहना है कि उन्होंने कॉलोनी में स्टाफ तैनात कर दिया हैं और तेंदुए की तलाश के लिए विभाग आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन और नाइट विजन कैमरा उपयोग कर रहा है, लेकिन फिर भी तेंदुआ कहीं नजर नहीं आ रहा.
अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो इस दौरान तेंदुए का मूवमेंट प्रेमराज मैरिज गार्डन पर 23 जनवरी को नजर आया था, जहां पर उसने गाय के बछड़े पर हमला किया था. उससे पहले 22 जनवरी को समर्थ ग्रीन कॉलोनी में इसे देखा गया था. वही रात 9:00 बजे ब्रह्मा सिटी में भी इसका मोमेंट मिला था. इधर 21 जनवरी की बात करें तो सुपर कॉरिडोर पर तेंदुए के पगमार्क मिले थे और आईटी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को टीसीएस और इंफोसिस के कैंपस में अलर्ट भी जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: MP में मोहन मंत्रिमंडल ने अलग-अलग जिलों में किया ध्वजारोहण, शिवराज-कमलनाथ ने दी बधाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)