Morena Murder: लेपा कांड के दो मुख्य आरोपियों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Morena Murder Accused Encounter: दोनों मुख्य आरोपी अजीत और भूपेंद्र पुलिस की गिरफ्त में हैं. महुआ पुलिस ने उन्हें अंबाह चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज दिलाने के बापद मुरैना भेज दिया है.
Morena Murder: मध्य प्रदेश के मुरैना में लेपा कांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. महुआ थाना इलाके के बीहड़ों में बीती सोमवार पुलिस और आरोपियों का सामना हुआ. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां भी चलाईं. पुलिस ने भी डिफेंस में फायर किए. गोलियां बंद होने के बाद तलाश कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक आरोपी अजीत के बाएं पैर में गोली लगी है. वहीं, दोनों मुख्य आरोपी अजीत और भूपेंद्र पुलिस की गिरफ्त में हैं महुआ पुलिस ने उन्हें अंबाह चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज दिलाने के बापद मुरैना भेज दिया है, ताकि उनसे पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा सके. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले लेपा गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चला कर 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
5 मई को लेपा गांव में क्या हुआ था?
बीती 5 मई को मुरैना में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की सरेआम हत्या कर दी गई. इस हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर जख्मी भी हुए. गौरतलब है कि यह वारदात मुरैना के सिंहोंनिया थाना इलाके में आने वाले लेपा गांव की है. शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपियों में से एक धीर सिंह और गुट ने हथियारों सहित गजेंद्र सिंह के घर किया था.
दरअसल, साल 2013 में घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर धीर सिंह तोमर गजेंद्र सिंह तोमर के परिवारों में हुआ था विवाद. उस समय गजेंद्र सिंह के परिवारों की दो लोगों की हुई थी मौत. गुरुवार की घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
दरअसल, साल 2013 में घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर धीर सिंह तोमर और गजेंद्र सिंह तोमर के परिवारों में विवाद हुआ था. उस समय गजेंद्र सिंह के परिवार में दो लोगों की मौत हो गई थी. गुरुवार की घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: The Kerala Story Row: नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर तंज, कहा- 'कमलनाथ और दिग्विजय सिंह देखें मूवी, बुक करा दी है टिकट'