Rajasthan News: मुरैना ज़िले के लेपा गांव में हुए हत्याकांड की बारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की मोबाइल लोकेशन भिंड में मिलने के चलते भिंड जिले की आधा दर्जन थानों की पुलिस रात भर सर्चिंग के चलते चकरघिन्नी बनी रही. दरअसल, मुरैना जिले के सिहोनिया थाना अंतर्गत लेपा गांव में हुई 6 लोगों की हत्या के बाद फरार आरोपियों की लोकेशन मुरैना जिले से गोरमी के रास्ते अमायन थाना अंतर्गत पाई जाने पर भिंड पुलिस को अलर्ट मिला था जिस पर भिंड जिले की आधा दर्जन थानों की पुलिस ने रात भर सर्चिंग अभियान चलाया.


बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी भिंड जिले में अपने किसी रिश्तेदार से मदद लेने के उद्देश्य से पहुंचे हुए थे, आरोपियों की सर्चिंग को लेकर भिंड की आधा दर्जन थानों की पुलिस रात भर चारघिन्नी बनी रही.


सुबह तक चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन


 पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमायन थाना इलाके के किसी गांव में छिपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अलसुबह तक अमायन थाना इलाके अमायन, गहेली, आंतों, मढेपूरा, बजुर्ग, टकपूरा सहित सिंध नदी के बीहड़ में सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया.


शुक्रवार को कर दी गई थी 6 लोगों की हत्या


जानकारी के मुताबिक मुरैना के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में शुक्रवार की सुबह तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों की हत्या करके फरार हुए वीरेंद्र तोमर और अजय तोमर की मोबाइल लोकेशन से पता चला कि दोनों भिंड जिले की ओर भागे हैं, सूचना पर भिंड की पुलिस अलर्ट हो गई और सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया.


जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बाइक से गोरमी, मेहगांव होते हुए अमायन के गहेली गांव पहुंचे.  जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने गोरमी, मेहगांव, भारौली, बरासो, मौ थाना पुलिस की टीमों को सर्चिंग के आदेश दिए, साथ ही सरहदी इलाके मौ, गोहद और लहार थाना पुलिस भी मामले को लेकर अलर्ट रही.


हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर


भिंड पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों पुलिस से बचने के लिए भिंड जिले में अपने एक रिश्तेदार से मदद मांगने आए थे. उनकी रिश्तेदारी भिंड के गहेली गांव में है. जानकारी के अनुसार भिण्ड आने के बाद इन आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिये. आरोपियों की भिण्ड की तरफ आने की जानकरी पर भिण्ड पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन देर शाम से शुरू होकर अल सुबह तक चलता रहा.


आरोपियों की तलाश में मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, बरासो थाना प्रभारी सीपी चौहान, भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर, अमायन थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार, मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव की टीम ने सर्चिंग की लेकिन आरोपी घटना के 30 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक मुरैना और भिंड दोनों जिलों की पुलिस की पहुंच से दूर हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: रामगंजमंडी बना मिसाल, ओम बिड़ला के आह्वान पर मिलकर किया भील समाज की बेटियों का कन्यादान