MP Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस को नहीं मिल रहा है उम्मीदवार', CM मोहन यादव के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
Lok Sabha Chunav: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के अन्य नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय दिल्ली का एक चक्कर जरूर लगा लेना चाहिए.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित बीजेपी के आला नेता बार-बार इस बयान को दोहरा रहे हैं कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, इसलिए सूची जारी नहीं हो पा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस तंज पर पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी के इन नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली का चक्कर जरूर एक बार लगाना चाहिए.
मध्य प्रदेश में चुनावी रंग जम चुका है. बीजेपी के कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भी दाखिल कर दिए है जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक लोकसभा चुनाव के 18 प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हुई है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य बार-बार तंज कस रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में सिंगरौली दौरे के दौरान यह बयान दिया था कि कांग्रेस को बीजेपी से लड़ने से पहले अपने उम्मीदवार तो ढूंढ लेना चाहिए.
नेता काट रहे हैं चक्कर
इस बयान को लेकर अब कांग्रेस भी पलटवार कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के अन्य नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय दिल्ली का एक चक्कर जरूर लगा लेना चाहिए. ताकि इस बात का खुलासा हो जाए कि कांग्रेस में टिकट पाने की ओर जोड़ के चलते कितने नेता चक्कर काट रहे हैं.
मध्य प्रदेश में करारी शिकस्त खा चुकी है कांग्रेस
विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस करारी शिकस्त खा चुकी है. इसी के चलते लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की अभी तक सूची भी जारी नहीं की है जबकि 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतर जा चुकी है. प्रत्याशियों की सूची को लेकर बीजेपी कांग्रेस को हर मोर्चे पर घेर रही है. कभी गुटबाजी का आरोप लगाया जा रहा है तो कभी उम्मीदवार नहीं मिलने का तंज कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी ये उम्मीदवार फाइनल