(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तीन अरबपति उम्मीदवारों में से 2 को मिली हार, अमीरी में दूसरे नंबर पर सिंधिया को मिली बड़ी जीत
MP Lok Sabha Elections 2024: धनवानों की लिस्ट में शामिल पहले और तीसरे नंबर के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. रईसी में तीसरे नंबर पर नर्मदापुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा रहे.
MP Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मतदाताओं को प्रत्याशियों की रईसी प्रभावित नहीं कर सकी है. सूबे के टॉप तीन अमीर उम्मीदवारों में से दो को हार का सामना करना पड़ा है. अरबपति कैंडीडेट्स (Billionaire Candidates) में केवल गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीत हासिल हुई है. सबसे अमीर नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव हार गये. धनी उम्मीदवारों की लिस्ट में कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ टॉप पर हैं.
दूसरे नंबर पर बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया का नंबर है. रईसी में तीसरे नंबर पर नर्मदापुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा रहे. गुना सीट से अरबपति कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 928 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. दो अन्य अरबपति कैंडिडेट छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) सीट से संजय शर्मा को कांग्रेस हार का सामना करना पड़ा. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नकुलनाथ को बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से हराया. होशंगाबाद सीट पर पूर्व विधायक संजय शर्मा को बीजेपी के दर्शन सिंह ने 4 लाख 31 हजार 696 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया.
चुनाव में प्रत्याशियों की रईसी पड़ी फीकी
बता दें कि तीसरे चरण में गुना लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया 424.77 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर कैंडिडेट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. होशंगाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा का नंबर 232 करोड़ की संपत्ति के साथ धनी उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरा नंबर था.
चुनाव आयोग को सौंपे गये शपथ पत्र में नकुलनाथ ने चल अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. नकुलनाथ की चल संपत्ति 649 करोड़ 51 लाख 96 हजार रुपये और अचल संपत्ति 48 करोड़, 07 लाख, 86 हजार 433 रुपये है. पिछले विधानसभा चुनावो से पहले हलफनामे में नकुलनाथ के पिता कमलनाथ ने 134 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
निर्वाचन आयोग को सौंपे गये हलफनामे में नकुलनाथ ने शेयर्स, डिबेंचर्स, म्युचुअल फंड, शेयर होल्डिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट को भी दर्शाया है. नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ के नाम विदेशी बैंक खाते में करोड़ों रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट हैं. नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ के पास 19 करोड़ 20 लाख 17 हजार 294 की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति के खाते में निरंक लिखा गया है. नकुलनाथ के विदेश में चार बैंक खाते हैं. उनकी पत्नी प्रिया नाथ के नाम आठ फॉरेन बैंक एकाउंट है.
हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले के पास नहीं कार
चुनाव आयोग को सौंपे गये हलफनामे में कांग्रेस सांसद नकुलनाथ 48 करोड़ की अचल संपत्ति दर्शायी है. ताज्जुब की बात है कि हमेशा हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले नकुलनाथ के पास खुद की कार तक नहीं है. पत्नी प्रिया नाथ भी अचल संपत्ति की मालकिन नहीं हैं. नकुलनाथ के पास 1896 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी, 7 किलो 630 ग्राम चांदी और 147 कैरेट के डायमंड के साथ कई कीमती रत्न हैं.
जेवरात की मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 2 लाख 81 हजार 586 रुपये है. इसी तरह नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ के पास 850 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी, 881 कैरेट डायमंड और बहुमूल्य कीमती रत्न की मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 75 लाख आंकी गई है. प्रिया नाथ ने फ्लैट खरीदने के लिए एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 900 एडवांस दे रखा है.