Madhya Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश के छह जिलों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में आज (बुधवार 20 मार्च) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी पहुंचे और यहां पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में रोड शो किया. साथ ही उनका नामांकन फार्म भरवाया.


वहीं सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "सभी पार्टी अपने मैदान पकड़े है, लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी तक कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं. उन्हें (कांग्रेस) पर कहा कि अभी मध्य प्रदेश में करीब 18 प्रत्याशी घोषित करना बाकी है. सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने अधिकांश प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 


'प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है'
सीएम ने कहा कि "लोकतंत्र में तो हम चाहते है कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहे और अपने मैदान पकड़े. लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं. मेरी जानकारी में अभी उनके 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. मध्य-प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है. आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम जारी है."


लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे
सीएम मोहन यादव आज सीधी, डिंडौरी और जबलपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सीधी में लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में रोड शो करेंगे और नामांकन फार्म भरवाया. इसके बाद सीधी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. तो वहीं दोपहर 01:45 सीएम यादव डिंडौरी पहुंचेंगे और यहां रानी अवंतिबाई स्मारक पर पुष्पांजलि एवं सभा को संबोधित करेंगे.


इसके बाद सीएम यादव 3 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और यहां लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही, नयानगर आश्रम में आचार्य समय सागर महाराज से भेंट करेंगे.


(देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: BJP लोकसभा नामांकन की शुरुआत, सीधी से राजेश मिश्र, शहडोल से हिमाद्री ने भरा नामांकन