Lok Sabha Elections 2024: जल्द जारी हो सकती है BJP-कांग्रेस की पहली लिस्ट, मध्य प्रदेश में इन नामों पर लग सकती है मुहर
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी बीच चर्चाएं है कि बीजेपी और कांग्रेस 10 मार्च तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए बीजेपी और कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौरा जारी है. दोनों ही पार्टियों की ओर से सभी सीटों के पैनल भोपाल से दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजे जा चुके हैं. जहां एक-एक सीट पर चर्चा के बाद नाम को फाइनल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने 22 सीटों पर सिंगल नाम फाइनल कर लिए हैं.
वहीं,कांग्रेस ने अभी 10 सीटों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई. बीजेपी की पहली सूची 1-2 दिन में आ सकती है तो कांग्रेस 10 मार्च को लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी.
सिंधिया गुना तो शिवराज सिंह भोपाल या विदिशा से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी के उच्च पद सूत्रों का कहना है कि अब लगभग यह तय हो चुका है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे. सिंधिया गुना या ग्वालियर तो शिवराज सिंह चौहान भोपाल या विदिशा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि गुना, ग्वालियर, भोपाल, विदिशा, इंदौर, छिंदवाड़ा और बालाघाट को छोड़कर बाकी सभी सीटों के लिए सिंगल नाम फाइनल कर दिए गए हैं.
शंकर लालवानी का कट सकता है टिकट
बीजेपी के भीतर चर्चा है कि पार्टी इंदौर सीट से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी की जगह किसी नए उम्मीदवार को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है. इसी तरह छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ के खिलाफ किसी मजबूत दावेदार की तलाश अभी भी जारी है. आदिवासियों के लिए आरक्षित मंडला सीट पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी फाइनल हो चुका है.हालांकि फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से विधानसभा का चुनाव हार गए थे लेकिन लोकसभा के लिए पार्टी एक बार फिर उन पर भरोसा जताने जा रही है.
‘कांग्रेस की पहली सूची 10 मार्च तक आ सकती है’
वहीं विधानसभा का चुनाव हार चुके सतना के सांसद गणेश सिंह की जगह पार्टी किसी नए उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है. जबलपुर, दमोह, नरसिंहपुर मुरैना और सीधी सीट के सांसदों के विधायक बनने के बाद पार्टी इन सीटों पर नए चेहरों को टिकट देने जा रही है. वहीं कांग्रेस की मध्यप्रदेश की 8 से 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची 10 मार्च तक आ सकती है.
‘8 से 10 सीटों पर नाम लगभग तय’
इन सीटों पर सिंगल नाम लगभग तय हैं, जिनमें छिंदवाड़ा, सीधी, जबलपुर, विदिशा, गुना, मुरैना और मंदसौर लोकसभा सीट शामिल है. छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और सीधी से कमलेश्वर पटेल का चुनाव लड़ना तय है. इसी तरह जबलपुर सीट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को चुनाव मैदान में उतारने की संभावना है. इसके अलावा 18 सीटों पर पैनल है, जहां फाइनल नाम तय होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सीएम मोहन यादव ने की सिंधिया परिवार की तारीफ, क्या कुछ कहा?