(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'2014 से पहले आतंकी विस्फोट...', ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थन रैली में और क्या बोले CM योगी आदित्यनाथ
Guna Lok Sabha Seat: गुना संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी के लिए अशोनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया. उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए.
MP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शनिवार) जनसभा को संबोधित करने अशोकनगर पहुंचे. उन्होंने गुना संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में वोट मांगे. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने दावा किया मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलने वाला है.
उन्होंने कहा, 'आपने खजुराहो देख लिया है, इंदौर से शुरुआत हो चुकी है.' जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजमाता सिंधिया को भी याद किया. सीएम योगी ने कहा, '2014 से पहले आतंकी विस्फोट होते थे, आज पटाखा फटने पर भी पाकिस्तान सफाई देता है.'
सीएम योगी ने कहा कि यूपी के माफिया राम नाम सत्य की यात्रा पर चले गए. संबोधन में उन्होंने तुलसीदास का जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा, 'तुलसीदास ने मध्यकाल में आजादी के लिए रामलीला की परम्परा को आगे बढ़ाया. मुगलों के शासनकाल में तुलसीदास ने बोलो रामचंद्र की जय का नारा दिया था.' सीएम योगी ने बताया कि कल फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रभु श्री राम के दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीएम योगी ने किया प्रचार
उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन के इतिहास में गुना का हर व्यक्ति गौरांवित होगा. रामजन्मभूमि आंदोलन को बीजेपी और अन्य संगठनों ने सहयोग दिया. राजमाता विजयाराजे सिंधिया रामजन्मभूमि आंदोलन से अंतिम समय तक जुड़ी रहीं. आज राजमाता भले ही हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन मंदिर में रामलला के विराजमान होने से उनकी आत्मा को असीम शांति प्राप्ति हुई होगी.
'विमानन मंत्री के रूप में एयरपोर्ट की संख्या 150 पहुंचायी'
सीएम योगी ने कहा, 'गुनावासी सौभाग्यशाली हैं कि 15 वर्ष तक राजमाता ने आपका नेतृत्व किया. माधवराव सिंधिया का भी गुना के लोगों को सानिध्य मिलता रहा.' उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए हम आपके सामने हाजिर हैं. उनके पास विकास का एक विजन है. सीएम योगी ने कहा, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानन मंत्री के रूप में अभूतपूर्व काम किये हैं. 2014 तक देश के अंदर 74 एयरपोर्ट थे. उन्होंने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में 150 से ऊपर एयरपोर्ट की संख्या पहुंचा दी.
सीएम योगी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार कर दिया. आज हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर रहा है. हमारे विकास का सारथी ऐसा ही होना चाहिए. उन्होंने गुनावासियों से अपील की कि जो राम को लाए हैं हमें उनको लाना है.
इंदौर में अक्षय कांति बम की नामांकन वापसी पर सुमित्रा महाजन का अहम बयान, 'मैं भी सोचती रह गई कि...'