MP Lok Sabha Chunav 2024: देश की सत्ता में लंबे समय तक काबिज रहने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में बीते 33 सालों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. जबकि अविभाजित मध्य प्रदेश के दौर से ही भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन लगातार सुधरता जा रहा है, इस दौरान कांग्रेस का वोट फीसदी और सीटें भी लगातार घटती-बढ़ती रहीं हैं.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस को 29 सीटों में से महज एक ही सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी. लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सीटों की बात करें तो अविभाजित मध्य प्रदेश के दौरान प्रदेश में 40 लोकसभा सीटें थी. जबकि मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य अलग बन जाने के बाद प्रदेश में 29 सीटें रह गई हैं.
बीते 33 सालों की बात करें, तो अविभाजित मध्य प्रदेश के दौर में साल 1991 के चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल किया था. इसके बाद से ही कांग्रेस की सीटें घटती गई और बीजेपी की सीटों में लगातार इजाफा होता गया.
कब मिलीं कितनी सीटें?
मध्य प्रदेश में बीते 8 लोकसभा चुनाव की बात करें, तो साल 1991 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत दर्ज किया था, जबकि बीजेपी 12 और बीएसपी 1 सीट जीतने में सफल रही थी. इसके बाद कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही, जबकि बीजेपी ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. साल 1996 के चुनाव की बात करें, तो इसमें बीजेपी ने 27 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस ने 8 और बीएसपी दो सीटों पर जीत का परचमा लहराने में कामयाब रही
साल 1998 में बीजेपी ने 30, कांग्रेस ने 10, साल 1999 में बीजेपी ने 29, कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज किया था. इसके बाद साल 2004 में हुए चुनाव में मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग हो गया. मध्य प्रदेश के खाते में 29 लोकसभा सीटें रह गई. साल 2004 के चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस को 4, साल 2009 के चुनाव में बीजेपी को 16, कांग्रेस 12, 2014 में बीजेपी 27, कांग्रेस 2 और पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 28 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर ही जीत हासिल करने में कामयाबी मिली थी.
लगातार बढ़ता गया बीजेपी का वोट फीसदी
इन 33 सालों में हुए आठ चुनावों में बीजेपी का वोट फीसद भी लगातार बढ़ा है. साल 1991 में बीजेपी को 41.88 फीसदी वोट मिले थे, जबकि 1996 में 41.32, साल 1998 में 45.73 फीसदी, साल 1999 में 46.58 फीसदी वोट हासिल किया था. इसी तरह साल 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 48.13 फीसदी, साल 2009 में 43.45 फीसदी, 2014 में 54.02 फीसदी और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 58 फीसदी वोट हासिल किया था. जबकि कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में 34.50 प्रतिशत वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को देनी होगी विदेशी संपत्ति की जानकारी, दिए गए ये निर्देश