Lok Sabha Election: 2019 में ऐसा था मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, इसबार कितने चरणों में होंगे चुनाव?
Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा के गठन के लिए अगले 15 दिन में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है. दिल्ली में निर्वाचन कार्यालय के दफ्तर से लेकर जिला स्तर पर इसके लिए तैयारी की जा रही है.
Madhya Pradesh Lok Sabha Election: देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव की दुंदुभी बजने ही वाली है.भारत निर्वाचन आयोग यानी इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया (ECI) ने इसके लिए कमर कस ली है.साल 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम को देखें तो, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा का चुनाव पिछली बार की भांति चार चरणों में हो सकता है.
यहां बताते चलें कि 17वीं लोकसभा के गठन के लिए निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च 2019 को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी.2019 के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों मे हुआ था.11 अप्रैल 2019 को पहले और 19 मई 2019 को अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ था.उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग हुई थी.वोटों की गिननती 23 मई को हुई थी.चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई.भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीती थी.
बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां पहले चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल 2019 को हुआ था.मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग की गई थी.भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 में से 28 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल की थी
• 29 अप्रैल 2019 - जबलपुर, शहडोल, सीधी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
• 6 मई 2019 - दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़
• 12 मई 2019 - गुना, सागर, विदिशा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल
• 19 मई 2019 - उज्जैन, देवास, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, मंदसौर
अब 18वीं लोकसभा के गठन के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 15 दिनों के भीतर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा.दिल्ली में निर्वाचन कार्यालय के दफ्तर से लेकर जिला स्तर पर चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही हैं.अप्रैल-मई में होने वाले संभावित लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में मतदाता सूची तैयार हो गई है.पिछले दिनों सभी जिला मुख्यालयों पर सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया.अब प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या पांच करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 हो गई है.विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता सूची में सात लाख 13 हजार 768 नाम जोड़े और तीन लाख 72 हजार 74 हटाए गए. इस दौरान तीन लाख 74 हजार 603 मतदाताओं के नाम, पता या फोटो में संशोधन किए गए है.
निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन,पब्लिक मीटिंग और प्रचार-प्रसार के लिए कई दौर की बैठक को का क्रम शुरू कर दिया है. कहां जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही हॉट सीट के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी.पांच सांसदों के विधानसभा चुनाव जीतने के कारण पार्टी को इन सीटों के लिए नए उम्मीदवारों की खोज करनी पड़ रही है. इसी तरह पिछली बार एक मात्र छिंदवाड़ा की पराजित सीट के लिए भी बीजेपी ने इस बार जमकर जोर लगाया है.
यह भी पढ़ें: MP News: सीधी में दो चचेरी बहनों ने एक साथ किया सुसाइड, पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस