Lok Sabha Election: कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ? खुद फाइनल कर दी अपनी सीट
Lok Sabha Election 2024: नकुलनाथ ने कहा कि पहले छिंदवाड़ा से मेरे पिता कमलनाथ के चुनाव लड़ने की खबरें आ रहीं थी लेकिन मैं आपको स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ही यहां से चुनाव लड़ूंगा.
Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने एलान किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा से ही लड़ेंगे. दरअसल, आज परासिया में एक सभा के दौरान सांसद नकुलनाथ ने कहा की आगामी महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में मैं ही आपका उम्मीदवार होऊंगा.
नकुलनाथ ने कहा, "पहले खबरें सामने आ रहीं थी कि छिंदवाड़ा से मेरे पिता कमलनाथ इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि मैं ही लोकसभा चुनाव लडूंगा." बता दें कि पिछले दिनो तीन हिंदी भाषी राज्यों में हुए चुनाव में छिंदवाड़ा ही एकमात्र जिला है जिसकी सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं.
पिछले दिनो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की बात कही थी तभी से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी चुनावी मैदान में उतारेगी. आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने परासिया की कांग्रेस की एक मीटिंग में कहा कि अफवाहें चल रही है कि छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव कमलनाथ लड़ेंगे उन्होंने कहा कि मैं आपको स्पष्ट कर दूं मैं ही छिंदवाड़ा से लोकसभा का प्रत्याशी रहूंगा.
सांसद नकुलनाथ ने कहा, "पिछले महीनों हिंदी भाषी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के छिंदवाड़ा ही एकमात्र संसदीय क्षेत्र है जहां सारी कि सारी सीट कांग्रेस की है. मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि कमलनाथ जी नहीं मैं लोकसभा का चुनाव लडूंगा. मुझे कमलनाथ जी पूरा सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा. आपने हमेशा नाथ परिवार का हमेशा सहयोग किया है इस बारी भी आप सभी का सहयोग रहेगा."
'विधानसभा चुनाव में होती है गुटबाजी लोकसभा में नहीं'
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव ज्यादा प्रत्याशी होते हैं, इसलिए गुटबाजी होती है. लोकसभा चुनाव में गुटबाजी नहीं होती हैं. बता दें कि नकुलनाथ साल 2019का लोकसभा चुनाव 37500 वोटों से जीते थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बड़े बेटे नकुलनाथ ने अपने सक्रिय राजनीति की 2019का लोकसभा चुनाव लड़कर की थी. इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी नत्थन शाह को 37500 वोट से हराकर सासंद निर्वाचित हुए.
सचिन पांडेय की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
MP News: राजस्व मंत्री ने अपनाया नायाब तरीका, किसानों को बताया भगवान, अधिकारियों को दे डाली ये सलाह