MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का नामांकन 18 अप्रैल से चल रहा है. खंडवा में आज (20 अप्रैल) कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र पटेल मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि खंडवा की जनता तय करेगी की कौन हल्का है और कौन भारी है.


वहीं बुरहानपुर में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने कहा कि प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में राम मंदिर के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. अगर मंदिर दर्शन के दौरान कोई मिलता है और इस दौरान चर्चा होती है, तो इस बात पर मुकदमा दर्ज होना बहुत ही गलत है.


नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप


कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने मंदिर जाने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि प्रचार सामग्री के साथ मंदिर जाने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि ना झंडा बैनर था ना ही कोई चुनावी सभा थी. उसके बाद भी केस दर्ज होना गलत है.


उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल से पूछा गया कि क्या बीजेपी हल्के में ले रही है. उन्होंने कहा कि हल्के और भारी में लेना आपका और हमारा काम नहीं है. खंडवा लोकसभा क्षेत्र की जनता तय करेगी कि कौन हल्का और भारी है. एक वोट एक नोट के फार्मूले पर लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी से जब पूछा गया कि चुनाव में बहुत पैसा लगता है तो कैसे लड़ेंगे.






'प्रशासन बीजेपी के दबाव में कर रहा है काम'


उन्होंने कहा कि जैसा समय आएगा तब देखा जाएगा. एक वोट एक नोट के चंदे को लेकर उन्होंने कहा कि हम जब ब्लॉक में जाते हैं, वहां जो चंदा पेटी में चंदा आता है तो उस चंदे को उन्हीं लोगों को दे देते हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने नरेंद्र पटेल पर वार करते हुए कहा था कि बहुत दौलत होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था नरेंद्र पटेल निजी बैंक अकाउंट के पैसे से भी चुनाव लड़ सकते हैं.


कांग्रेस प्रत्याशी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं चुनावी हलफनामे में संपत्ति का ब्योरा दे चुका हैं. जांच करने से संपत्ति के बारे में पता चल जाएगा. नामांकन के दौरान कसरावद विधायक सचिन यादव, भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, पूर्व विधायक राजनारायण सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा भी उपस्थित थे. 


Lok Sabha Election 2024: भोपाल लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, इन उम्मीदवारों को लगा झटका