Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपना काम किया है, हम अपना काम करेंगे. वहीं गुना से सांसद केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिए जाने पर दिग्विजय सिंह ने सहानुभूति जताई.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी बोले दिग्विजय
वहीं मीडिया की तरफ से जब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि राहुल गांधी यात्रा को छोड़कर बीच में क्यों चले गए. इसपर उन्होंने कहा कि पटना में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण रैली है और उनकी (राहुल गांधी) की उपस्थिति महत्वपूर्ण है. वह शाम तक या कल सुबह तक वे वापस आ जाएंगे और फिर अपनी यात्रा शुरू करेंगे. वहीं जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि अगर केपी यादव कांग्रेस में वापसी करना चाहेंगे तो आप इसपर क्या कहेंगे. जिसपर उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
‘वो अपना काम देंखे. एनडीए कितना टूट गया है’
वहीं दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि जब इंडिया गठबंधन टूट चुका है तो किस तरह की रैलियां और बैठकें की जा रही है. इसपर उन्होंने कहा कि वो अपना काम देंखे. एनडीए कितना टूट गया है. अकाली दल समेत कई दल उन्हें छोड़कर चले गए. वहीं इंदौर, उज्जैन और छिड़वाड़ा में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी घोषित न किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास प्रत्याशी नहीं होंगे, इसलिए घोषित नहीं किए गए.
‘गुना सीट से कटा केपी यादव का टिकट’
आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ से 2 मई को 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई है. जिसमें मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. वहीं गुना सीट से सांसद केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है.
यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: पिछली बार भारी मतों से जीतने के बाद भी कटा प्रज्ञा ठाकुर का टिकट, क्या है BJP की नाराजगी?