Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024:  भारतीय जनता पार्टी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई पुराने चेहरों पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है तो वहीं कई चेहरों को भी मौका दिया गया है. बात मध्यप्रदेश की करें तो यहां 29 सीटों में से बीजेपी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. जिसको लेकर सिंधिया के समर्थकों में खुशी की लहर है.  


जिसका नजारा शनिवार शाम को देखने को मिला. बीजेपी की पहली लिस्ट में गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का एलान होने के बाद उनके समर्थकों ने नाच गाकर खुशी मनाई. कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ नेता भी ढोल की थाप पर डांस करते नजर आए. पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव भी खुशी से उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. वे एक पैर पर डांस करते हुए नजर आए.


पहली बार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले है. 2019 में सिंधिया ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. वे गुना सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह यादव से हार गए थे. 1957 से गुना लोकसभा सीट सिंधिया परिवार का गढ़ मानी जाती है.गुना सीट से 9 बार कांग्रेस को जीत मिली है. वहीं बीजेपी के 5 बार और जनसंघ को एक बार और स्वतंत्र पार्टी को भी एक बार जीत मिली है. 1952 से लेकर 2019 तक यहां लोकसभा चुनाव हो चुके है.


कृष्णपाल सिंह यादव का काटा गया टिकट
गुना से सांसद कृष्णपाल सिंह यादव का बीजेपी ने टिकट काटा है. उनकी जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है. पिछले काफी समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा में एक्टिव थे. क्योंकि 2019 में हार के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा था. विभिन्न विकास योजनाओं को भी वे अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान यहां लेकर आए हैं.


यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: 'हमें भूलना होगा कि...', जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट मिलते ही BJP में उठे विरोध के स्वर