(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: कांग्रेस नेताओं की BJP में एंट्री पर आई डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी सहित कई बड़े नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की सियासत में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सुरेश पचौरी सहित कई बड़े नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इसी बीच खंडवा पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को एक बात फिर देश का प्रधानमंत्री बना कर दिल्ली के सिंहासन पर बैठाना है. इसी के लिए यह सब प्रकिया चल रही है. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि बहुत सारे कांग्रेसी नेता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का इंतजार कर रहे है. उन्हें भी जल्द ही पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
'दिल्ली के सिंहासन पर फिर पीएम मोदी को बैठाना है'
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से जब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीजेपी की सदस्यता लेने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया निरंतर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रति हिंदुस्तान की जनता का अपार उत्साह है, और पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास है. फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में दिल्ली के सिंहासन पर बैठेंगे.
#MadhyaPradesh उपमुख्यमंत्री @JagdishDevdaBJP बोले, दिग्गज कांग्रेसियों का @BJP4India में आना, @narendramodi को फिर से दिल्ली के सिंहासन पर बैठाने की प्रक्रिया #RahulGandhi #BharatJodoNyayYatra #CongressParty #ModiKaParivar #LokSabhaElections @KailashOnline @SanjayShuklaINC pic.twitter.com/b2WMCZ4Ng1
— Shaikh Shakeel (@Shaikh0733) March 9, 2024 [/tw]
‘वल्लभ भवन में लगी आग की पूरी जानकारी नहीं’
वहीं जब मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल स्थित वल्लभ भवन में शनिवार सुबह लगी आग के संबंध में जब उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी इस बारे में पता लगा है. पूरी जानकारी जब मुझे पता लग जाएगी तब ही इस संबंध में कुछ बता पाएंगे.
इन कांग्रेस ने थामा बीजेपी का दामन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के अलावा आलोक चंसोरिया, संजय शुक्ला, अतुल शर्मा, विशाल पटेल, सुभाष यादव, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, कैलाश मिश्रा, अर्जुन पलिया, दिनेश ढिमोले और योगेश शर्मा बीजेपी की सदस्या ग्रहण की है. सुरेश पचौरी ने कांग्रेस में रहते हुए कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई है वे 56 साल से कांग्रेस से जुड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें: MP News: संजय शुक्ला बीजेपी में हुए शामिल तो कैलाश विजयवर्गीय ने किया मजाक, बोले- तुमसे गालियां...