MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर फतह का परचम लहराने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में अब बीजेपी नेताओं की एंट्री होने जा रही है.
राष्ट्रीय नेताओं के आगमन का शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने जा रहा है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची बनाई है, जो मध्य प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही रोड शो करेंगे.
बीजेपी के ये नेता करेंगे एमपी में प्रचार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार (2 अप्रैल) को जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं. जबलपुर में आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संबोधित किया जाएगा. इसके अगले दिन 3 अप्रैल को स्मृति ईरानी पन्ना और खजुराहो आ रही हैं.
स्मृति ईरानी दोनों ही स्थानों पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगी. जबकि छह अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सीधी और सिंगरौली दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी आने वाले हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक
बीजेपी द्वारा 40 स्टार प्रचारकों की सूची बनाई गई है. इन प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवप्रकाश, डॉ. मोहन यादव, विष्णुदत्त शर्मा, महेन्द्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जटिया, जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल, शिवराज सिंह चौहान और भूपेन्द्र पटेल शामिल हैं.
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, देवेन्द्र फडनवीस, केशव प्रसार मौर्य, हिमंत बिस्वा सरमा, विष्णु देव साई, हितानंद शर्मा, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, गोपाल भार्गव, ऐंदल सिंह कंसाना, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार और गौरीशंकर बिसेन भी स्टार प्रचारक में शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारक
मध्य प्रदेश में प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस ने भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इन स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जीतेंद्र सिंह, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, अशोक गेहलोत, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह और डॉ. गोविंद सिंह शामिल हैं.
इसके अलावा कांग्रेस की तरफ संजय कपूर, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, सीपी मित्तल, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, जयवर्धन सिंह, हेमंत कटारे, राजेन्द्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, आरिफ मसूद, मीनाक्षी नटराजन, हिना कांवरे, बाला बच्चन, सुखदेव पांसे, रजनीश सिंह, विक्रांत भूरिया, विभा पटेल, साधना भारती, कुणाल चौधरी और आशुतोष चौकसे को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.