Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पहले से पहले इतनी बार टूटी कांग्रेस, सुरेश पचौरी से पहले ये नेता थाम चुके हैं BJP का दामन
MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है. प्रदेश कांग्रेस के कई नेता पार्टी से किनारा कर बीजेपी का दामन थाम चुके है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है. लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का एक से दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे है. कई के बाद एक कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है.
इन नेताओं ने की बीजेपी में एंट्री
सुरेश पचौरी, विशाल पटेल, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, संजय शुक्ला, अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, कैलाश मिश्रा, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, सुभाष यादव और दिनेश ढिमोले. इन सभी नेताओं ने कांग्रेस से किनारा कर बीजेपी में एंट्री ली है. इन कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के दफ्तर पहुंचकर बीजेपी नेता कैलाश विजय वर्गीय, एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्या ली.
56 साल से कांग्रेस में थे सुरेश पचौरी
आपको बता दें कि सुरेश पचौरी 56 साल से कांग्रेस में थे, उन्होंने कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाली है. लोकसभा चुनाव से पहले सुरेश पचौरी का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. वे अपने राजनीतिक जीवन में 2 बार चुनाव लड़ चुके है. 1999 में उन्होंने पहली बार भोपाल सीट से बीजेपी नेता उमा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी हार हुई थी. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने भोजपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में भी उनकी हार हुई थी.
गांधी परिवार के करीबी माने जाते है सुरेश पचौरी
सुरेश पचौरी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. वे राजीव गांधी और सोनिया गांधी के भी खास संपर्क में रहे थे. माना जा रहा है कि वो पिछले काफी दिनों से कांग्रेस में खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस से किनारा करने का फैसला किया. कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर सीएम मोहन यादव ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है.