Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट से इकलौते MP नकुलनाथ का नाम गायब, हारे नेताओं का नाम शामिल
MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें प्रदेश से इकलौते सांसद नकुलनाथ का नाम गायब है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. खास बात यह है कि इस सूची में मध्य प्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का नाम नहीं है, जबकि इस सूची में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व उनके बेटे जयवर्धन सिंह, कांतिलाल भूरिया व उनके बेटे विक्रांत भूरिया तक का नाम है, लेकिन इस सूची में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम नहीं है.
बता दें लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. यह स्टारक प्रचारक एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर जनसभा-रोड शो कर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. कांग्रेस की 40 सदस्यीय सूची में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के अलावा एमपी के नेताओं को भी शामिल किया गया है तो वहीं इस सूची में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव हारे हुए नेताओं को भी शामिल किया गया है.
मप्र में कांग्रेस के स्टारक प्रचारक
मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, भंवर जितेन्द्र सिंह, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रियंका गांधी, जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, डॉ. गोविंद सिंह, संजय कपूर, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, सीपी मित्तल, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, जयवर्धन सिंह, हेमंत कटारे, राजेन्द्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, आरिफ मसूद, मीनाक्षी नटराजन, हिना कांवरे, बाला बच्चन, सुखदेव पांसे, रजनीश सिंह, विक्रांत भूरिया, विभा पटेल, साधना भारती, कुणाल चौधरी, आशुतोष चौकसे का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.
कमलनाथ पुत्र की अनदेखी
खास बात यह है कि कांग्रेस की 40 सदस्यीय सूची में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र व सांसद नकुलनाथ की अनदेखी की गई है. नकुलनाथ को स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है, जबकि खास बात यह है कि नकुलनाथ एमपी से इकलौते कांग्रेस सांसद हैं. 2019 के चुनाव में एमपी की 29 सीटों में से कांग्रेस को 28 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, जबकि नकुलनाथ ही छिंदवाड़ा सीट से जीत दर्ज कर सके थे. इसके बावजूद नकुलनाथ को इस सूची में जगह नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: Mahakal Mandir Fire: महाकाल मंदिर अग्निकांड की आज आएगी रिपोर्ट, श्रद्धालुओं को भी मामले के खुलासे का इंतजार