Lok Sabha Election 2024: एमपी की इन लोकसभा सीटों पर PM मोदी कर सकते हैं रोड शो, कल छिंदवाड़ा आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
MP Lok Sabha Election 2024: एमपी में पीएम नरेंद्र मोदी कई चुनावी सभाएं और रोड शो करने वाले हैं. वहीं 27 मार्च को अमित शाह छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार की नामांकन रैली को संबोधित करेंगे.
Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है. इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक के आने का सिलसिला भी शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे से हो रही है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जबलपुर सहित पहले चरण की कुछ सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं.
नकुलनाथ के सामने चुनाव लड़ेगें विवेक बंटी साहू
यहां बताते चले कि मध्यप्रदेश में महाकोशल अंचल की जबलपुर के अलावा छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और विंध्य क्षेत्र की सीधी तथा शहडोल लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए कल बुधवार (27 मार्च) तक पर्चा दाखिल किया जा सकता है. इसमें कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की प्रतिष्ठा वाली सीट भी शामिल है. जहां से उनके पुत्र नकुलनाथ दूसरी बार सांसद बनने के लिए कांग्रेस की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने इस बार कमलनाथ का किला भेदने के लिए जबरदस्त मोर्चे बंदी की है.
बीजेपी ने स्थानीय नेता विवेक बंटी साहू को ही चुनाव मैदान में उतारा है. लेकिन, उसने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में सेंधमारी की गई है, उससे कमलनाथ के लिए भी चिंता खड़ी हो गई है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 मार्च को छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में शामिल होने के साथ पब्लिक मीटिंग को भी संबोधित करेंगे.
जबलपुर में हो सकता है पीएम मोदी का रोड शो
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत में दावा किया था कि मध्य प्रदेश में इस बार पार्टी सभी 29 सीटें जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 400 पार का लक्ष्य भी हासिल करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि पहले दौर के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा भी फाइनल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रखने पर विचार कर रही है, जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह रोड शो 10 अप्रैल के आसपास हो सकता है. नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पार्टी के स्टार प्रचारक पहले चरण के मतदान वाली 19 सीटों पर चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे.
आशीष दुबे 27 मार्च को करेंगे नामांकन
जबलपुर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आशीष दुबे कल बुधवार (27 मार्च) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनका पर्चा भरवाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी जबलपुर आ रहे हैं. आशीष दुबे के नामांकन के बाद दोनों नेता यहां से छिंदवाड़ा जाएंगे, जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ विवेक बंटी साहू के नामांकन रैली में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: फांसी के फंदे पर झूलती मिलीं मां और बेटियां, तीन की मौत, एक बेटी अस्पताल में भर्ती