Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर आज दिल्ली में मंथन, सीएम मोहन यादव भी राजधानी में
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अभी उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित पांच सीटों पर घोषणा होना बाकी है.
Lok Sabha Election 2024 Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पांच लोकसभा सीटों के टिकट को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति सोमवार को अपना निर्णय ले सकती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर में सारे कार्यक्रमों से निवृत होकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अभी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गणेश जिले उज्जैन लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अभी उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. सोमवार को भोपाल में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी शीघ्र ही लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. अभी तक दो दर्जन प्रत्याशियों को मैदान में उतर जा चुका है, जबकि कांग्रेस ने अभी मध्यप्रदेश में एक भी टिकट वितरित नहीं किए हैं.
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम सामने आया
सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे हाल में सुबह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा विस्तृत जानकारी के साथ सामने नहीं आया है. यह कहा जा रहा है कि वे दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
सोमवार रात या मंगलवार सुबह सामने आ सकती है सूची
मध्य प्रदेश की बची हुई लोक सभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा सोमवार देर रात या मंगलवार सुबह हो सकती है. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सभी सीटों पर पैनल में दो-तीन दावेदारों के बीच ही मंथन होना है.
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? साफ हुई तस्वीर, कमलनाथ ने जबलपुर सीट पर कहा- No