MP Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की तरफ से आज यानी शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. देशभर में सात चरणों में मतदान होंगे. तो वहीं एमपी में चार चरणों में मतदान होंगे. 19 अप्रैल से 13 मई के बीच वोटिंग की जाएगी. इसके बाद, 4 जून 2024 को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.


आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर सांसद चुनने के लिए प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 100 साल के ऊपर वाले मतदाताओं की संख्या 5 हजार के पार, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1373. प्रदेश में 2 करोड़ 88 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता हैं, जबकि 2 करोड़ 72 लाख से ज्यादा महिला मतदाता शामिल हैं.


करोड़ों मतदाता करेंगे अपने मतों का उपयोग


लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही प्रदेश में भी चुनावी सियासत सरगर्म हो गई है. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे. सत्ताधारी दल बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस अभी तक 10 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतार सकी है.


एमपी कुल 29 लोकसभा सीटें


मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटें हैं. इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा और बैतूल संसदीय सीट शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि महज एक छिंदवाड़ा की सीट ही कांग्रेस के खाते में गई थी. 


लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर तैयारियों जोरों पर है. इसके साथ ही एक मध्य प्रदेश के करोड़ों मतदाता अपने मतों का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. एमपी की कुल 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. तो वहीं करोड़ों मतदाता भी सांसद चुनने के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: मध्य प्रदेश में आपकी सीट पर कब होगी वोटिंग? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल