MP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश में प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं. बीजेपी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्टार प्रचारक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आज (मंगलवार) उन्होंने रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर चौहान के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निशाने पर कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जमानत पर हैं. संबोधन में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कई नेता जमानत पर हैं. उन्होंने नेताओं की फेहरिस्त गिनाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि चारा घोटाले में लालू यादव को जमानत मिली हुई है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी जमानत पर चल रहे हैं.


उन्होंने कहा, 'गलत कार्य करने वाले बड़े नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार छोड़ने वाली नहीं है. इसी वजह से सभी जमानती नेता एक साथ होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.


मुख्यमंत्री कुछ दिन और कर लें इंतजार- कांग्रेस


मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. कुछ दिनों बाद पूरा देश जान जाएगा कि बीजेपी की क्या हालत हुई है? उन्होंने कहा कि देश में एजेंसियां नेताओं को फंसाकर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई किसी से छिपी नहीं है.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं पर दबाव डालकर बीजेपी में शामिल करने का अभियान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश और देश की जनता अच्छी तरह वाकिफ है. लोकसभा चुनाव के नतीजे आरोप लगाने वाले बीजेपी नेताओं को भारी पड़ेंगे.


MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, 9 सीटों पर कितने फीसदी हुआ मतदान?